Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

SDM अपराजिता ने कहा, बेरोजगार सक्षम योजना के तहत भत्तों के रूप में प्रदान की गई लाखों की धनराशि।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़,15 दिसम्बर:
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार उपमंडल में 123 सक्षम युवाओं को नवंबर माह का 2 लाख, 8 हजार, 500 रूपये की धनराशि बेरोजगार सक्षम योजना के तहत भत्तों के रूप में प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को तीन हजार रूपये की धनराशि, ग्रेजुएट बेरोजगारों को 1500 रूपये की धनराशि और 12वीं पास या डिप्लोमा होल्डर को 900 रूपये की धनराशि प्रतिमाह बेरोजगार भत्तों के रूप में तीन माह में एक मुश्त धनराशि प्रदान की जाती है।
उपमंडल कार्यालय की सहायक रोजगार अधिकारी काजल कुंडु ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल में सक्षम युवा योजना के तहत 30 पोस्ट ग्रेजुएट को 90 हजार रूपये की धनराशि 58 ग्रेजुएट को 87 हजार रूपये की धनराशि और 35 12वीं कक्षा पास या डिप्लोमा होल्डर को 31 हजार, 500 रूपये भत्तों की धनराशि गत् नवंबर माह की प्रदान की गई है।
इस मौके पर एसडीएम अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रोजगार विभाग द्वारा सक्षम युवा योजना के तहत प्रति माह सौ घंटे काम करने के बदले 6 हजार रूपये की धनराशि मेहनताना के रूप दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सक्षम युवा योजना के तहत बेरोजगारों को 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बेरोजगार को तीन वर्ष तक सक्षम योजना के तहत लाभ मिलेगा।
एसडीएम अपराजिता ने बताया कि उपमडंल में गत सितम्बर माह का त्रि-मासिक बेरोजगार भत्तों के रूप में और 5 लाख, 22 हजार रूपये की धनराशि वितरित की गई थी। अक्टूबर से दिसम्बर माह का बेरोजगारी भत्ता आगामी जनवरी माह में प्रदान किया जाएगा।


Related posts

मित्रों ने उत्सव के रुप में मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

Metro Plus

मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने सेमिनार का आयोजन कर उद्यमियों को ग्राहक कंपनियों की भुगतान प्रवृति

Metro Plus

विपुल गोयल बने सरकार में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री

Metro Plus