Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादवीडियो

SDM अपराजिता के मार्गदर्शन में मनाया गया बेटियों का जन्मोत्सव!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 19 दिसम्बर:
एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गांव शाहपुर कलां में बेटियों का सामुहिक रुप से जन्म दिवस मनाया गया। बेटियों के जन्मोत्सव की अध्यक्षता बल्लभगढ़ उपमंडल के ग्रामीण खंड की डब्ल्यूसीडीपीओ श्रीमति शकुंतला रखेजा ने की।
उन्होंने बेटियों के जन्मोत्सव में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि हमें बेटा बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए। बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नही हैं। उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं।
उन्होंने जन्मोत्सव मे उपस्थित किशोरियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महावारी महिलाओं के शरीर की नार्मल प्रोसेसिंग होती है। इस दौरान महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि स्वच्छता और नार्मल खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। बालिकाओं को महावारी के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है। यह महिलाओं के लिए प्रकृति की देन है, इस दौरान कोई शर्म नहीं करनी चाहिए, बल्कि बेहिचक होकर इस बारे सुझाव सांझा करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान शरीर की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हुए जंक फूड आदि खाने से परहेज करना चाहिए। उन्हें सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
बेटियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम में दूध-माताओं और गर्भवती महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृत्व योजनाएं आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीमों बारे भी विस्तारपूर्वक बताया गया। कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सौसल डिस्टेंस रखने तथा मुंह पर मास्क लगाने और हाथों को साबुन से धोने व सनेटाइजर करने के लिए स्वयं जागरूक होने और अपने परिजनों तथा सहपाठीयो को प्रेरित करने को कहा गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर राज, आशा वर्कर गीता, आंगनबाड़ी वर्कर भूदेवी, भागवती, हेल्पर सुमन सहित दूध माताओं, गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया।


Related posts

सरकारी पार्कों, बरामदों और आम रास्ते पर गैर-कानूनी रूप से बना दिया अवैध मैरिज गार्डन, रोजाना लाखों के वारे-न्यारे।

Metro Plus

मेट्रो स्टेशन बल्लभगढ़ का नाम राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन रखने के लिए युवाओं का सांकेतिक धरना शुरू

Metro Plus

कभी भी सील हो सकते हैं बीकानेर मिष्ठान भण्डार! जाने क्यों?

Metro Plus