Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

स्वच्छता जागरूकता अभियान में आमजन को भागीदार बनाया जाएगा: SDM अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़,30 दिसम्बर:
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि बल्लभगढ़ को जन-प्रतिनिधियों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा प्रशासन को आपसी तालमेल बनाकर स्वच्छता अभियान को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना है। उपमंडल में गन्दगी खत्म करने के लिए एक्शन प्लान को बेहतर तरीके के साथ क्रियान्वित करना है। सरकार द्वारा जारी स्वच्छता अभियान की हिदायतों के तहत बल्लभगढ़ के सभी वार्डो को फाइव स्टार मार्किग बनाना है। शहर के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में तेजी लाकर वार्डो की स्टार ग्रेडिंग बढ़ाने के लिए कार्य करना है।
एसडीएम अपराजिता ने शहर के स्थानीय वार्ड नम्बर-39 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ -सफाई का निरीक्षण करने उपरांत यह बात कही। उन्होंने कहा कि उपमंडल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सफाई से जुड़े अधिकारियों को दिशा-निर्देशो के अनुरूप जिसको जो भी जिम्मेदारी मिली उसे यथा शीघ्र पूरा करें। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि वे आगामी सात दिनों तक बल्लभगढ़ के विभिन्न वार्डों का रेंडमली साफ -सफाई का औचक निरीक्षण करेगीं। स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए आमजन को भागीदार बनाया जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम अपराजिता ने सफाई से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे कूड़ा एकत्रित करके इकोग्रीन कंपनी के वाहनों के जरिए वेस्टिंग प्लांटों में डलवाना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि शहर में अपने-अपने वार्डो में आमजन को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित कर उनको भागीदार बनाए। शहर में स्वच्छता अभियान के लिए वार्ड वाइज छोटे-छोटे जन प्रतिनिधि, समाजसेवियों, एमसीएफ के कर्मचारियों और इको ग्रीन के कर्मचारियों और अधिकारियों का व्हाट्सप्प गु्रप बनाकर स्वच्छता अभियान को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। शहर में स्वच्छता अभियान के लिए पार्षदो, वालंटियर, एमसीएफ, के अधिकारियों और इको ग्रीन के अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल के लिए सुझाव भी सांझा करें।


Related posts

Manav Rachna ने सरकार के विकसित भारत-2047 महत्वकांक्षी लक्ष्य के मंथन में लिया भाग

Metro Plus

योग से तन-मन में नई ऊर्जा का सृजन होता है: सुधीर नागर

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर में टेबल टेनिस और फुटबाल मैच की हुई शुरूआत

Metro Plus