Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अब पुलिस डायरी के माध्यम से शहरवासियों को अपराधों से जागरूक करेगी फ़रीदाबाद पुलिस!

~ पुलिस डायरी के रूप में नववर्ष पर पुलिस कमिश्नर ने शहरवासियों को दिया अनूठा उपहार
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 दिसम्बर:
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के मार्गदर्शन पर शहरवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर DCP Hq डॉ. अर्पित जैन ने पुलिस डायरी का विमोचन किया है।
डीसीपी अर्पित जैन ने बताया कि इस पुलिस डायरी में पुलिस कमिश्नर, सभी DCP, ACP, SHO, चौकी इंचार्ज के मोबाइल नंबर और उनकी ईमेल आईडी मौजूद है।
पुलिस कमिश्नर ने नववर्ष पर पुलिस डायरी के रूप में शहरवासियों को यह तोहफा दिया है। करीब 2 लाख परिवारों तक यह पुलिस डायरी पहुंचाई जाएगी।
इससे शहरवासियों को पुलिस की जरूरत पड़ने पर आसानी से मोबाइल नंबर ईमेल आईडी की जानकारी मिलने की मदद मिलेगी।
यह पुलिस डायरी फरीदाबाद जिले में तैनात सभी बीट पुलिस ऑफिसर को दी जाएगी जोकि सभी बीट पुलिस ऑफिसर अपने अपने एरिया के सभी घरों में इस पुलिस डायरी को पहुंचाने का काम करेंगे।
बता दें कि ज्यादातर लोगों को पुलिस अफसरों के नंबर एवं थाना प्रबंधक चौकी इंचार्ज के नंबर मालूम नहीं होते हैं। यहां तक कि कुछ लोग ऐसे हैं कि उनको यह पता नहीं होता कि जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद कैसे लें।
डायरी के माध्यम से लोगों को पुलिस तक पहुंचने में उनको आसानी होगी।
पुलिस डायरी में बच्चों, बुजुर्गों, और महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में भी बताया गया हैं।
डायरी के माध्यम से हो रहे साइबर अपराध से निपटने के बारे में भी पुलिस ने जागरूक किया है।
लोगों को वाहन चोरी घरों में चोरी से बचने के लिए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इस संबंध में भी जागरूक किया गया है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में फरीदाबाद पहला ऐसा जिला है जिसने इस तरह की पुलिस डायरी बनवाकर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।
इस मौके पर ACP मुख्यालय आदर्श दीप सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Related posts

यूपी सरकार एवं पुलिस द्वारा दुव्र्यवहार आजाद भारत के इतिहास में कलंक: विकास फागना

Metro Plus

शादी की नीयत से अगवा किया पड़ोसी ने युवती को

Metro Plus

MCF: सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए: यशपाल यादव

Metro Plus