Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

SDM अपराजिता के मार्गदर्शन में नरियाला में नारी चौपाल का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 5 जनवरी:
एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव नरियाला में नारी चौपाल का आयोजन किया गया। नारी चौपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गांव में सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें और उन्हें मातृत्व योजना बारे प्रेरित करें। गांव में भु्रण हत्या करने वालों की सुचना दें, ताकि उनके खिलाफ सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सख्त कार्यवाही की जा सके।
बल्लभगढ़ उपमडंल के ग्रामीण क्षेत्र की डब्ल्यूसीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने महिलाओं को कहा कि हमें बेटा बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए। बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नही हैं। कार्यक्रम में दूध माताओं और गर्भवती महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीमों बारे भी विस्तार पूर्वक बताया गया। कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सोशल डिस्टेंस रखने तथा मुंह पर मास्क लगाने और हाथों को साबुन से धोने व सैनीटाईज करने के लिए स्वयं जागरूक होने और अपने परिजनों तथा सहपाठीयों को प्रेरित करने को कहा गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर गीता ने कहा कि बेटियों के जन्मदिन पर भी बेटों के जन्मदिन की तरह पौधारोपण करें और सामाजिक सरोकार के परम्परागत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रेरित करें। नारी चौपाल कार्यक्रम में सीमा, शीला, किरण व शशी सहित आगंनबाडी वर्कर हेल्पर सहित दूध माताओं, गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया।


Related posts

अनीता शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाओं ने थामा भाजपा का दामन

Metro Plus

भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने किया विजयदशमी महोत्सव के लिए भूमि पूजन

Metro Plus

प्रशासन और मंत्रियों की अनदेखी ने शहर को बना दिया कूड़े का ढेर: जसवंत पवार

Metro Plus