Metro Plus News
फरीदाबाद

मेट्रो अस्पताल में हुई कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत, डा. प्रवीन कुमार से लगाया पहला टीका

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाना हम सभी का नैतिक दायित्व: डा. नीरज जैन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 जनवरी:
देश भर में शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत सोमवार को सेक्टर-16ए स्थित मैट्रो अस्पताल में भी इस अभियान की शुरूआत हुई। इस दौरान अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. नीरज जैन ने दीप प्रज्जवलित करके कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया।
इस मौके पर डा. जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के कारण न केवल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हमने 80 से 90 फीसदी तक इस युद्ध पर विजय हासिल की है, लेकिन मकसद यह है कि हमें ये युद्ध हर हाल में जीतना है।
डा. नीरज जैन ने पत्रकारों को बताया कि पहले दिन अस्पताल में 100 कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया, जबकि हमारा टारगेट करीब 1200 लोगों को वैक्सीनेशन लगाना है। पहले दिन के इस टीकाकरण अभियान की शुरूआत अस्पताल के वरिष्ठ नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ् ाडा. प्रवीन कुमार से हुई। डा. प्रवीन कुमार कोरोना टीका लगाकर हर्षित दिखाई दिए और उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार के प्रयासों की खूब सराहना की।
इस अवसर पर डा. नीरज जैन ने कहा कि पूरी दुनिया भारत के इस महावैक्सीनेशन प्रोग्राम की तरफ देख रही है कि इस सबसे बड़े प्रोग्राम को हम 100फीसदी सफल बनाना हम सभी का नैतिक दायित्व भी है क्योंकि इस अभियान की सफलता से ही हम कोरोना पर पूरी तरह से विजय पा सकते है।
डा.जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जिस प्रकार के स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं निजी अस्पतालों ने अपना सर्वाेच्च न्यौछावर किया है, वह सराहनीय है और हम स्वास्थ्य कर्मचारियों को इस प्रकार की चुनौतियों से लडऩे के लिए सदैव तैयार रहना होगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मेट्रो अस्पताल के डाक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मचारियों ने भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया, जिसके लिए वह प्रशंसा के पत्र है।
उन्होंने इस महामारी के दौर में अकाल मौत का ग्रास बने उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति संवेदनाएं प्रकटकरते हुए कहा कि भारत ने कोरोना का जिस प्रकार मजबूती से सामना किया है, वह पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है और दूसरे देश भी कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई का अनुसरण करने में जुटे है। 
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ अब भी हमें मॉस्क जरूर पहनना है वहीं सैनिटाइजेशन के प्रति पूरी तरह से मुस्तैद रहना है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखना है।
इस मौके पर मैट्रो अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेंटेंट डा. मनजिन्दर भट्टी ने बताया कि हम वैकसीनेशन प्रोग्राम के लिए पूर्ण रूप से तैयार है तथा बुरा वक्त निकल गया है अब हम जीतने की तैयारीपर है। इस मौके पर उन्होंने सभी हेल्थ वर्कस का धन्यवाद किया।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Metro Plus

बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के लिए जगह निर्धारित करें प्रशासन: विकास चौधरी

Metro Plus

Patriotic fervor marks Haryana day celebrations

Metro Plus