Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

LIC के इंश्योरेंस और विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने वाली गैंग का भंडाफोड़

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 फरवरी: फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जोकि लोगो को फोन कर एलआईसी कम्पनी के इंश्योरेंस और विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे एंठते थे।
बता दें कि 11 जनवरी, 2018 को थाना मुजेसर में शिकायतकर्ता राजन निवासी सैक्टर-9 ने पुलिस को बताया था कि किसी ने फोन कर इंश्योरेंस के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की है और विभिन्न अकाउंट में काफी पैसा डलवा लिया है। जिस पर आरोपियों के खिलाफ मामला थाना मुजेसर में उसी दिन मुकदमा नंबर 26 के तहत दर्ज किया गया था। इसकी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपियो कि पहचान रंजन कुमार निवासी सैक्टर-63 नोएडा उत्तर प्रदेश हाल निवासी सैक्टर-10 सिकन्दरा आगरा उत्तर प्रदेश व आऱोपी देवेश निवासी छपरोला नोएडा उत्तर प्रदेश हाल निवासी नंगला बिहार गोपाल धाम थाना ईदमादोला जिला आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उन्होंने आगरा मे एडियोल इन्वेस्टमेंट के नाम पर आगरा उत्तर प्रदेश में एक टेलीकॉलर कंपनी खोली हुई है। जिसमें इसने काफी संख्या में नौजवान व्यक्तियों को प्रलोभन का लालच देकर बतौर टेलीकॉलर नियुक्त किया हुआ था जिसमें एक रंजन कुमार भी बतौर टेलीकॉलर इस कंपनी में काम करता था। यह लोग टेलीफोन पर लोगों से नाम बदलकर एवं फर्जी अधिकारी बनकर फोन करके उनको एलआईसी इंश्योरेंस इत्यादि भिन्न-भिन्न सरकारी स्कीमों के बारे में झांसा देकर लोगों को फंसा लेते थे। उसने बताया कि वे व्यक्तियों द्वारा फर्जी खातों में रकम जमा करवाकर पैसे हड़प लेते थे।
शिकायतकर्ता द्वारा भी इनके झांसे में आकर उपरोक्त रकम इनके द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में जमा कराई गई जिससे आरोपियों द्वारा मुद्दई के साथ धोखाधड़ी व बेईमानी से गमन कर लिया गया था।
ईओडब्ल्यू सैल इंचार्ज ने बताया कि आरोपी देवेश को नोएडा सैक्टर-63 से 29 जनवरी को व आऱोपी रंजन को आगरा उत्तर प्रदेश से 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके देवेश को 5 दिन तथा रंजन को 3 के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जांच अधिकारी एएसआई अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुकदमेंं में पहले भी गौरव चौहान निवासी मोदीनगर गाजियाबाद को दिनांक 30.09.2019 को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी गौरव से 20,00,000 रुपये बरामद किये जा चुके है।
मामले की जांच कर रहे अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, कई जगह रेड करके व इलेक्ट्रॉनिक माध्यम की मदद से आगरा उत्तर प्रदेश व नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
आऱोपियों को कल 04 फरवरी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। वारदात में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


Related posts

DC फरीदाबाद का तबादला हुआ, अशोक गर्ग बने नए DC

Metro Plus

लखन सिंगला ने श्री बांके बिहारी मंदिर में भागवत कथा के आयोजन में पहुंच लिया आशीर्वाद

Metro Plus

पंचकुला के लिए निकले गुरमीत राम रहीम, सड़कों पर लेटकर रोते दिखे समर्थक

Metro Plus