Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Advanced एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन में आयोजित Sports & Cultural प्रोग्राम में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
पलवल, 20 फरवरी:
एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन द्वारा दो दिवसीय Sports & Cultural प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूटशन के चेयरमैन विनय गुप्ता ने एआइई की प्रिंसीपल डॉ. लक्ष्मी शर्मा, एआईपी की प्रिंसीपल डॉ. अर्पणा राणा और एआइटीएम के प्रिंसीपल डॉ. आर.आर. पांडे के साथ मिलकर की।
कार्यक्रम में ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो गीत, नॉन फॉयर कुकिंग, मेहंदी, रंगोली, नेल आर्ट आदि हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
वहीं संस्थान प्रांगण में दौड़ 100, 200, 400 और 800, शॉटपुट, क्रिकेट मैच, वॉलीबॉल मैच, लॉन्ग जंप आदि खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा कार्यक्रम में सुश्री दिव्या वर्मा द्वारा प्रस्तुत/आयोजित किया गया जिसमें स्टॉफ के सदस्यों और छात्रों का पूरा अनुभव शामिल था।



Related posts

वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने किया महेन्द्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता

Metro Plus

शहर में इतने गड्ढे कि आए दिन गऊ माता इनमें गिरकर मर रही है या जख्मी हो रही है: सुमित गौड़

Metro Plus

श्मशान घाट गांव के बाहर नहीं बीचों-बीच चौराहे पर होना चाहिए: संत मुनिश्री तरुणसागरजी

Metro Plus