Metro Plus News
एजुकेशनगुड़गांवदिल्लीफरीदाबादहरियाणा

छात्रों की मानसिक-शारीरिक फिटनेस के लिए Echelon इंस्टीट्यूट कर रहा है एकलॉन प्रीमियर लीग का आयोजन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 12 मार्च: नॉन-प्रॉफिटेबल संस्थान एकलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कबूलपुर दिल्ली NCR के प्रतिभावान छात्र खिलाडिय़ों के लिए एश्लॅान प्रीमियर लीग (EPL) के रूप में एक सुनहरी मौका लाया है। इस EPL के तहत फरीदाबाद में पहली बार IPL जैसा टूर्नामेंट एकलॉन इंस्टीट्यूट के बैनर तले खेला जाएगा जिसमें दिल्ली एनसीआर के 500 से ज्यादा स्कूल हिस्सा लेंगे।
एकलॉन इंस्टीट्यूट की प्रवक्ता अपेक्षा शर्मा के मुताबिक फरीदाबाद जिले में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पहली बार इस सीरीज Knockout प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जोकि 21 मार्च से शुरू होकर 20 दिनों तक चलेगा।
एकलॉन इंस्टीट्यूट के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस EPL में 50 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी तथा एक हजार से ज्यादा आमंत्रित लोग इसके साक्षी होंगे। EPL की हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे जिनको स्कूल का आई कार्ड/पहचान पत्र लगाना अनिवार्य होगा। वहीं इन मैच में 11वीं-12वीं और डिप्लोमा धारक/होल्डर छात्र ही हिस्सा ले सकेंगे। बिना निमंत्रण के किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश इस EPL में निषेद् होगा।
प्रवक्ता अपेक्षा शर्मा के ने बताया कि इस EPL में मैच जीतने वाली विजेता टीम को 51 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, वही रनर-अप टीम को भी 21 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके अलावा मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड, बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज, बेस्ट बेट्स मैन और बेस्ट बॉलर को भी अलग से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मैच कोसको बॉल से खेला जाएगा।
बता दें कि शरीर को पूरी तरह से फिट रखने के लिए ही इस EPL का आयोजन किया गया है ताकि विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र शिक्षा के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रह सकें। इससे छात्रों के अंदर छिपे टैलेंट को उभारा जा सकेगा।
Metro Plus (A Digital, Social & Print Media House) इस इस एकलॉन प्रीमियर लीग (EPL) में मीडिया पार्टनर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए इसकी पूरी जानकारी से आपको लगातार अवगत कराता रहेगा।


Related posts

सरस्वती शिशु सदन के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया

Metro Plus

दिव्यांग जन की मदद करना बड़ा पुण्य का काम: राजेश नागर

Metro Plus

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं मुहिम को और मजबूत बनाने में सहयोग दे: एल्ली पुनीत मिश्रा

Metro Plus