Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

हरियाणा एजुकेटर्स क्लब द्वारा ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड सेे नवाजा गया।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 मार्च:
हरियाणा एजुकेटर्स क्लब ने होटल रेडिसन ब्ल्यू में गुरू द्रोणाचार्य अवॉर्ड का आयोजन किया गया जिसमें ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को यह अवॉर्ड प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के डिप्टी सेक्रेटरी (फिलिएशन) विजय यादव ने इस पहल का स्वागत करते हुए स्कूल फिलिएशन री-इंजीनियर्ड ऑटोमेशन सिस्टम विषय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में सीबीएसई स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक का प्रयोग कर रही है जिससे शिक्षा संस्थान चलाने वालों को पहले से अधिक सुविधा महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सीबीएसई में स्कूलों की संबंद्धता, पुनर्संबद्धता, अपग्रेडेशन आदि सभी कार्यों को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके कारण आज एक भी एप्लीकेशन उनके विभाग में पेंडिंग नहीं है। श्री यादव ने बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि अकारण किसी स्कूल प्रबंधन को परेशानी न हो।
इस अवसर पर एसडीएम परमजीत सिंह चहल ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों द्वारा गुरू द्रोणाचार्य अवॉर्ड के आयोजन करने को बड़ी विशिष्ट पहल बताया। उन्होंने शिक्षकों की जिम्मेदारी की प्रशंसा की।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने शिक्षा विभाग और शिक्षण संस्थाओं को एक-दूसरे का पूरक बताते हुए भविष्य में पूर्व की भांति अधिक सहयोग के काम करने की बात कही। कार्यक्रम में पलवल के शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल और महिला थाना प्रभारी नेहा राठी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रमेश डागर ने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन देश का भविष्य बनाने में बिता देता है। लेकिन अपने मनोरंजन की ओर वह सोच भी नहीं पाता है। उसे लगता है कि लोग क्या कहेंगे। ऐसे ही विचार के साथ हरियाणा एडुकेटर्स क्लब की नींव रखी गई। क्लब अपने सदस्यों के मनोरंजन के लिए न केवल कैंपों का आयोजन करता है बल्कि उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी करता है। आज का गुरू द्रोणाचार्य अवॉर्ड कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए ट्रांसफार्मेशन फेज को बखूबी निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में फरीदाबाद सहित गुरूग्राम, पलवल, साहिबाबाद आदि एनसीआर शहरों से भी सदस्यों ने भागीदारी की।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं सदस्यों का क्लब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में हरियाणा एडुकेटर्स क्लब के कोर्डिनेटर अनिल रावल, महासचिव गौरव पाराशर, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सचिव राखी वर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन सीवी सिंह ने किया।


Related posts

नए मोटर व्हीकल एक्ट की आड़ में डाका डालने का काम कर रही है भाजपा सरकार: कृष्ण अत्री

Metro Plus

पंजाबी लायर्स क्लब ने शहीदी पर्व पर छबील लगा बुझाई लोगों की प्यास

Metro Plus

पार्षद दीपक चौधरी ने शहर में बढ़ रहे अपराधों से पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी को अवगत कराया

Metro Plus