एडवांस्ड एजूकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स में ऐवेन्स-2015 उत्सव का शानदार समापन
नवीन गुप्ता
पलवल, 6 नवंबर: पंजाबी गायक जस्सी गिल एवं बब्बल राय ने स्टॉर नाईट के दौरान स्टेज पर जैसे ही अपने गानों की लाईव प्रस्तुति देनी शुरू की, वैसे ही पूरा माहौल तालियों की गडग़ड़ाहट व सीटियों की आवाज से गूंज उठा। मौका था एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन में दिवाली के अवसर पर आयोजित इंटरकॉलेज फेस्ट ऐवेन्स-2015 के समापन पर आयोजित स्टॉर नाईट का। पंजाबी गायक जस्सी गिल एवं बब्बल राय के गानों की धूनों पर सभी छात्र-छात्राएं झूमने पर विवश कर दिया। इनकी प्रस्तुति ने कालेज के पूरे माहौल को संगीतमय कर दिया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन विनय गुप्ता, ट्रस्टी एडवोकेट नितेश गुप्ता, बीएसए कॉलेज के वाईस चेयरमैन तपेश गुप्ता, एईआई के डॉयरेक्टर प्रो. आरएस चौधरी, एआईई की प्राचार्या डा. श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती नीलम सिंगला, एआईपी की प्राचार्या श्रीमती अपर्णा राणा तथा दिव्या वर्मा विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अरविन्द्र कौर, नेहा आर्या व दीप्ती शर्मा थी।
दो-दिवसीय इस फेस्ट के अंतिम दिन के कार्यक्रम की शुरूआत विभिन्न वेस्र्टन डांस कलाओं के साथ-साथ लोक नृत्य, स्ट्रीट डांस आदि के साथ हुई जिसमें विभिन्न कॉलेजज के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हुनर का जलवा विखेरते हुये सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात् एमएस ऑफिस ऐक्सीलेंस, कोड डेब्यूजिंग, टैक्निकल क्विज, टैक्निकल रोल प्ले, रोबोटिक्स, लैन गेमिंग आदि तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक, माइम, स्पूफ एवं एड मैक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपने अन्दर छुपी अभिनय कलाओं से सबको अवगत कराते हुये भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद एडवांस्ड कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिनके द्वारा पूरा संस्थान परिसर सांस्कृतिक माहौल में रंग गया तथा सभी ने इसका भरपूर आनन्द उठाया।
इसी प्रकार क्रिकेट प्रतियोगिता में 20 कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें आखिरी दिन मां ओमवती कॉलेज की टीम प्रथम रही जबकि अरावली कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर। वहीं बालीवॉल प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया जिसके फाईनल राऊंड में बीएसए अनंगपुरिया की टीम पहले स्थान पर रही जबकि रावल इंस्ट्रीट्यूटशन की टीम दूसरे स्थान पर। ग्रुप डांस में एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूटशन की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि डीएवी कालेज की टीम ने दूसरा।
इसी श्रंखला में एमएस ऑफिस एक्सीलेंस, कोड डेब्यूजिंग, टैक्निकल क्विज, टैक्निकल रोल प्ले, रोबोटिक्स एवं लैन गेमिंग में विभिन्न कालेजों की टीमों को सफलता मिली। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, माइम, स्पूफ को एवं एड मैक में को विजय प्राप्त हुई। अंत में संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसके अन्तर्गत वेस्र्टन डांस, लोक नृत्य तथा स्ट्रीट डांस तीनों ही प्रतियोगिताओं में एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूटशन को विजयी घोषित किया गया।
इस प्रकार एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन में आयोजित इस दो-दिवसीय सांस्कृतिक एवं तकनीकी कार्यक्रम इंटरकॉलेज फेस्ट ऐवेन्स-2015 का समापन बेहद शानदार एवं सफलतापूर्वक किया गया।
previous post