Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजू वर्मा ने पौधारोपण कर बेटी का जन्मदिन मनाया

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 7 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ अभियान से पे्ररणा लेते हुए युवा समाजसेवी एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य तिगांव निवासी राजू वर्मा ने अपनी बेटी छवि वर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया। राजू वर्मा के मुताबिक उनकी बेटी छवि ने इस पौधारोपण में हिस्सा लेते हुए जामुन, अमरूद, नीम, चीकू तथा मनीप्लांट आदि के 15 पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मुन्नीदेवी, नीतू वर्मा, अभिषेक, लविश, मोनू गुप्ता तथा अक्षय वर्मा आदि मौजूद थे जिन्होंने पौधारोपण में हिस्सा लिया।


Related posts

Manav Rachna यूनिवर्सिटी में सस्टेनेथॉन लीप हब चैलेंज का हुआ आयोजन

Metro Plus

बूचडखाने को हटाने के लिए धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में केन्द्रीय राज्यमंत्री से मिले लोग

Metro Plus

जनहित सेवा संस्था ने फूलों के गुलदस्ता से नवनियुक्त ACP सैंट्रल का अभिनंदन किया

Metro Plus