Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजू वर्मा ने पौधारोपण कर बेटी का जन्मदिन मनाया

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 7 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ अभियान से पे्ररणा लेते हुए युवा समाजसेवी एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य तिगांव निवासी राजू वर्मा ने अपनी बेटी छवि वर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया। राजू वर्मा के मुताबिक उनकी बेटी छवि ने इस पौधारोपण में हिस्सा लेते हुए जामुन, अमरूद, नीम, चीकू तथा मनीप्लांट आदि के 15 पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मुन्नीदेवी, नीतू वर्मा, अभिषेक, लविश, मोनू गुप्ता तथा अक्षय वर्मा आदि मौजूद थे जिन्होंने पौधारोपण में हिस्सा लिया।


Related posts

कचरे के खात्मे के लिए बड़ा कदम, गुरुग्राम-फरीदाबाद में लगेंगे हरित कोयला/चारकोल प्लांट, MOU हुआ साईन।

Metro Plus

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लांच कर रहा है मेक इन इंडिया एमएसएमई अवार्ड-2016

Metro Plus

Vidya Mandir Public School ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में मारी शानदार बाजी

Metro Plus