Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

…आखिरकार पीयूष ग्रुप का भगौड़ा चेयरमैन अनिल गोयल गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 अप्रैल:
आखिरकार पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह की मेहनत रंग लाई और लोगों के खून-पसीने की कमाई को हड़पने वाले पीयूष ग्रुप के चेयरमैन अनिल गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अनिल गोयल को आज सुबह मेरठ से गिरफ्तार कर फिलहाल उसे पुलिस से कोर्ट से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
ईओडब्ल्यूू के एसीपी अशोक कुमार के मुताबिक पीयूष ग्रुप के चेयरमैन अनिल गोयल के खिलाफ 28 मुकदमें दर्ज हैं जिनमें से ये अभी तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं हुआ था बल्कि कई केसों में पीओ/भगौड़ा चल रहा था। लेकिन आज पुलिस ने अनिल गोयल को सुबह मेरठ से गिरफ्तार कर फिलहाल एक केस में दोपहर को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
बता दें कि एसआरएस, पीयूष आदि शहर के कई नामचीन बिल्डरों ने लोगों के खून-पसीने की कमाई को उन्हें मोटे ब्याज का लालच देकर हड़प लिया था। इस मामले में पुलिस एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल गोयल, डॉयरेक्टर नानक चंद तायल, विनोद गर्ग उर्फ मामा आदि तथा पीयूष ग्रुप के अमित गोयल और पुनीत गोयल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है जोकि पिछले कई सालों से नीमका जेल में बंद हैं। इनमें से विनोद गर्ग उर्फ मामा तो फिलहाल जमानत पर है।
और आज पिछले कई सालों से फरार चल रहे भगौड़े हो चुके पीयूष ग्रुप के चेयरमैन अनिल गोयल को भी पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह के मार्गदर्शन में गिरफ्तार कर पीडि़त लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। -क्रमश:
(इन मामलों से संबंधित जानकारी से हम आपको जल्द ही पूरी तरह से अवगत कराएंगे। )


Related posts

मैट्रो प्लस इम्पेक्ट: TCC कॉम्पलैक्स के पास सरकारी गली पर हो रहे अवैध कब्जे व निर्माण पर चला पीला पंजा

Metro Plus

क्या हुडा सरकारी पार्क पर बने होटल एकांत के अवैध मैरिज गार्डन को तोड़ सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करा पाएगा?

Metro Plus

जनाक्रोश रैली की सफलता से शुरु होगा भाजपा सरकार का पतन: सुमित गौड़

Metro Plus