Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा पुलिस ने कोरोना संक्रमितों के लिए ऐसा क्या किया कि एम्बुलेंस चालकों की लूट-खसोट से मिलेगी निजात!

कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए हरियाणा पुलिस की बड़ी पहल, एम्बुलेंस के तौर पर सैकड़ों गाडिय़ां आपातकालीन सेवा के लिए 24 घंटे तैयार।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
चंडीगढ़, 7 मई:
हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर सेवा-सुरक्षा-सहयोग के नारे को मूर्तरूप देते हुए कोरोना संक्रमित रोगियों की सहायता के लिए पहल की है। पुलिस की 440 ’कोविड-19 अस्पताल परिवहन सेवा’ (इनोवा गाडिय़ा) जरूरतमंद संक्रमितों को नि:शुल्क घर से अस्पताल और वापिस घर लेकर जाएंगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से इस कार्य के लिए सभी जिलों में अस्थायी रूप से 440 नई इनोवा गाडिय़ां देने की व्यवस्था की गई है।
हरियाणा पुलिस के DGP मनोज यादव ने बताया कि प्रत्येक जिले में संक्रमितों को नि:शुल्क परिवहन सेवा के लिए 20 टोयोटा इनोवा SUV दी जा रही हैं। एम्बुलेंस की कमी और निजी एम्बुलेंस सेवा प्रदाताओं द्वारा ओवरचार्जिंग की सूचना के बाद ये वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि कोई भी मेडिकल सेवा से वंचित न रहे। आपातकालीन स्थिति में पुलिस के ये वाहन मरीजों को मुफ्त परिवहन सेवाएं प्रदान करते हुए संक्रमित व्यक्तियों को राहत देने के कार्य करेंगें।

आज पहुंचेगी 70 इनोवा:
अब तक प्रदेश के सभी जिलों में कुल 126 SUV वाहन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इनमें से 26 गाडिय़ां हिसार रेंज में जबकि 20-20 गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट और रोहतक रेंज,10-10 वाहन फरीदाबाद और पंचकूला कमिश्नरी में, 12-12 अंबाला और करनाल रेंज में तथा 16 वाहन साउथ रेंज, रेवाड़ी में दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 70 एसयूवी आज जिलों में पहुंच जाएंगी और शेष 244 को रविवार सायं तक भेज दिया जाएगा।

108 नंबर पर ले सकते हैं मदद:-
डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस वाहन विशेष रूप से कोविड मरीजों को नि:शुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से दिए गए हैं। जरूरतमंद व्यक्ति इस सुविधा के लिए 108 या संबंधित जिले के पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर डायल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन वाहनों को चलाने वाले पुलिसकर्मी किसी भी संक्रमण के संपर्क में न आएं इसके लिए सभी ड्यूटी पर रहते हुए मास्क, दस्ताने और पीपीई किट पहनेंगे। राज्य पुलिस बल कोविड महामारी की घातक लहर के बीच संक्रमितों की मदद के लिए चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि हमारी जिला इकाइयां प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित नियमित कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने में नागरिक प्रशासन को भी पूरा सहयोग दे रही है।


Related posts

गुरुनानक देव हॉस्पिटल में 10 दिन का बिल साढ़े सात लाख, हवा में उड़ गए सरकारी आदेश?

Metro Plus

नगर निगम चुनाव लटकवाने वाले नेताओं को जनता ने लटकाया, जनता ने सौरभ शर्मा का बल्ब फोड़ा और मुनेश शर्मा का नंगाड़ा तोड़ा

Metro Plus

कोरोना महामारी के दौरान रेडक्रॉस के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं: सुषमा गुप्ता

Metro Plus