Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

डॉ० गरिमा मित्तल ने करोना मरीजों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 मई:
नगर-निगम फरीदाबाद की आयुक्त गरिमा मित्तल ने कोविड-19 की हेल्थ समस्याओं के समाधान के लिए टॉल फ्री सेवा शुरू की है। जिसमें आम जन की हेल्थ समस्याओं के समाधान के लिए मुफ्त चिकित्सा परामर्श अनुभवी डाक्टर्स के द्वारा दिया जाएगा। फरीदाबाद नगर-निगम प्रशासन की ओर से स्टेप वन कंपनी द्वारा जारी टोल फ्री नंबर-01246811070 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर अपनी समस्या सर्दी, जुकाम, खांसी व सांस लेने में दिक्कत हो तो चिकित्सीय सुविधा का मुफ्त लाभ ले सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर पर कोविड-19 वैक्सीन संबंधी सहायता हेतु, कोरोना कोविड-19 वायरस संबंधी सहायता हेतु, मनोचिकित्सक संबंधी सहायता हेतु तथा दूसरी मेडिकल संबंधित सहायता हेतु कॉल कर चिकित्सा सुविधा का मुफ्त लाभ ले सकते है।
निगमायुक्त गरिमा मित्तल ने बताया स्टेप वन कंपनी दिल्ली, मुंबई, बेंगलरू समेत 12 राज्यों में काम कर रही है इसमें ट्रेंड वेरीफाइड 7000 डॉक्टर रजिस्टर्ड है। इंडिया के टॉप डॉक्टरों की संस्थाएं इस कंपनी से जुड़ी हुई है।
निगमायुक्त गरिमा मित्तल ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में अगर किसी भी आमजन या उनके परिवार में कोई सदस्य मानसिक अवसाद से परेशान है। तो वह टोल फ्री नंबर-01246811070 पर बातचीत कर सकते हैं। नगर-निगम द्वारा टॉल फ्री नंबर की सुविधा से लोगों को चिकित्सीय जानकारी और उपचार में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। टॉल फ्री नंबर 24 घंटे काम करेगा। इस टोल फ्री नंबर पर लोग कोविड-19 से संबंधित हेल्थ समस्याओं के बारे तथा उपचार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Related posts

बच्चे की उन्नति में मां और गुरू दोनों का हाथ होता है: सीमा त्रिखा

Metro Plus

शारदा राठौर के नेतृत्व में लघु सचिवालय महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

Metro Plus

जलभराव व सीवर लाईन नाला आदि के ओवरफ्लो की समस्या को लेकर जनता कंट्रोल रूम में कहां करें सम्पर्क? देखें।

Metro Plus