Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

IMA फरीदाबाद लॉकडॉउन में मरीजों को मेडिकल सुविधा देगा, जानिए कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 13 मई:
लॉकडॉउन के दौरान मरीजों को मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए आईएमए द्वारा फ्री ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा प्रदान की जा रही है। पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों की मांग को मद्देनजर रखते हुए इस सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विभागों के डॉक्टरों के फोन नंबर और टाइम स्लॉट्स को हम प्रकाशित कर रहे हैं ।
आईएमए फरीदाबाद के प्रवक्ता डॉ. सुरेश अरोड़ा ने बताया कि जिन मरीजों को डॉक्टर के पास जाने में दिक्कत हो रही है वह इन डॉक्टर को फोन करके अपनी बीमारी बताकर अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं। ध्यान दें कि जो दिन और समय बताया जा रहा है उसी के दौरान ही फोन करें।
वहीं आईएमए फरीदाबाद की प्रधान डॉ. पुनीता हसीजा ने बताया कि पिछले साल इस सुविधा से कई हजार लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया था। जो डॉक्टर ऑनलाइन और वीडियो कंसल्टेशन देंगे उनके नाम इस प्रकार है
डॉ. रश्मि आहूजा, स्त्री रोग विशेषज्ञ 7982475633 सुबह 10:00 से 1:00 शाम को 5:00 से 8:00, सोमवार से शनिवार,
डॉ. हेमंत अत्री जनरल सर्जन 9999833368 शाम 6 से 8 सोमवार से शनिवार,
डॉ. अनुशप डे 9873380708 जनरल सर्जन 1:00 से 6:00 बजे सोमवार से शनिवार,
डॉ. आनंद गुप्ता कान, नाक, गला स्पेशलिस्ट 9716006017, दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक सोमवार से शनिवार,
डॉ. धनसुख कुमावत 8377025750 बच्चों के स्पेशलिस्ट 11:00 बजे से 5:00 बजे तक सोमवार से शनिवार,
डॉ. अमित उपाध्याय ब्लड कैंसर  स्पेशलिस्ट 9999735215 सोमवार से शनिवार शाम 4:00 से 6:00 तक,
डॉ. सुरेश अरोड़ा हड्डी रोग विशेषज्ञ 9810325499 शाम 4:00 से 8:00 बजे तक, सोमवार से शनिवार, 
डॉ. पुनीता  हसीजा स्त्री रोग विशेषज्ञ 9312505796, शाम 8:00 से 9:00 बजे तक सोमवार से शनिवार,
डॉ. देवेंद्र सिंह जनरल सर्जन 9813643337 शाम 4:00 से 8:00 बजे सोमवार से शुक्रवार,
डॉ. अरचित अग्रवाल 8867269219 चमड़ी रोग विशेषज्ञ 10:00 बजे से 2:00 बजे  सोमवार से शनिवार,
डॉ. गीतांजलि केसरी 9899818511 दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे सोमवार से शनिवार,
डॉ. निखिल सचदेवा हड्डी रोग विशेषज्ञ 9599917827 शाम पांच से आठ तक सोमवार से शनिवार,
डॉ. अजय कपूर जनरल सर्जन 9650833577 सोमवार से शनिवार दोपहर 11:00 से 2:00 तक,
डॉ. रेनू जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ 9910002989 शाम 5:00 से 8:00 तक सोमवार से शनिवार,
डॉ. अशोक चावला जनरल सर्जन 9810572892 सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक सोमवार से शनिवार,
डॉ. कीर्ति गर्ग बाल रोग विशेषज्ञ 8860583249 शाम 3:00 से 5:00 तक,
डॉ. राजेश गुप्ता कान नाक गला विशेषज्ञ 9810310187 सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक सोमवार से शनिवार,
डॉ. बीके शर्मा जनरल सर्जन 8178848742 शाम 8:00 से 9:00 बजे तक सोमवार से शनिवार तक,
डॉ. अरविंद सिंघल कार्डियोलॉजिस्ट 9910571673 सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक सोमवार से शनिवार,
डॉ. संजय टुटेजा बाल रोग विशेषज्ञ 9811052022 शाम 4:00 से 6:00 बजे सोमवार से शुक्रवार तक।
इसके अलावा जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि अभी भी कोरोना से बचाव के लिए सभी उपायों का उपयोग करना बहुत जरूरी है, जैसा कि मास्क का उपयोग करना, सामाजिक दूरी रखना व हाथों को हमेशा साफ रखना बहुत जरूरी है तथा वैक्सीनेशन करवाना अत्यंत आवश्यक है।
वैक्सीन के कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। दोनों डॉज लगवाने बहुत ही जरूरी है। अगर किसी को कोरोना का कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत उसे अपने आप को आइसोलेट करना चाहिए और बिल्कुल भी घबराना नहीं है। टेस्ट करवाना चाहिए और तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
80 से 90 प्रतिशत केस तो बिना किसी दवा के अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। इसलिए कोई घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें। बिना किसी वजह के घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकले।


Related posts

चिलचिलाती धूप में बैठे हड़ताली कर्मचारियों को धर्मबीर भड़ाना ने पिलाया शरबत

Metro Plus

रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल में किया फलदार वृक्षों का पौधारोपण

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बाजी मारी।

Metro Plus