Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अवैध निर्माणकर्ताओं और कब्जेधारियों को चेताया ज्वाईंट कमिश्नर इंफोर्समेंट ने।

नगर निगम के तीनों जोनों की तोडफ़ोड़ की कमान अब ज्वाईंट कमिशर इंफोर्समेंट जितेन्द्र कुमार के हाथ।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट
फरीदाबाद, 16 जून:
नगर निगम फरीदाबाद क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध निर्माण, अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर हरियाणा सरकार की पैनी नजर है। शायद इसलिए इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सरकार ने अब नगर निगम फरीदाबाद में इंफोर्समेंट/तोडफ़ोड़ विभाग का केन्द्रीयकरण करते हुए निगम में ज्वाईंट कमिश्नर की एक नई पोस्ट बना दी है। सरकार ने ज्वाईंट कमिश्नर की इस नई पोस्ट की जिम्मेदारी हुडा फरीदाबाद के इस्टेट ऑफिसर जितेन्द्र कुमार को सौंपी है ताकि फरीदाबाद में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण, अतिक्रमण और सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर लगाम लगाई जा सके।
बता दें कि ज्वाईंट कमिश्नर इंफोर्समेंट के अधीन NIT जोन सहित ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ जोन तीनों जोन आएंगे। इसके साथ ही तीनों जोनों के ज्वाईंट कमिश्नर को इंफोर्समेंट/तोडफ़ोड़ विभाग से अलग कर दिया गया है।
उपरोक्त की पुष्टि करते हुए ज्वाईंट कमिश्नर इंफोर्समेंट जितेन्द्र कुमार ने मैट्रो प्लस से विशेष बातचीत में अवैध निर्माणकर्ताओं और कब्जेधारियों को चेताते हुए कहा कि नगर निगम फरीदाबाद क्षेत्र में अब किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण, अतिक्रमण और अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे चाहे वो NIT जोन में हों या फिर ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ जोन में।
ज्वाईंट कमिश्नर इंफोर्समेंट जितेन्द्र कुमार का कहना था कि खोरी तोडफ़ोड़ मामले से फ्री होते ही उनका टारगेट निगम क्षेत्र के वे अवैध निर्माणकर्ता और कब्जेधारी होंगे जो बिना नक्शा पास कराकर जहां सरकार को मोटे राजस्व का चूना लगा रहे हैं, वहीं सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करे बैठे हैं।
ध्यान रहे कि एनआईटी जोन और ओल्ड फरीदाबाद जोन में खासतौर पर एक ऐसी बिल्डर लॉबी सक्रिय है जो बिना किसी चेंज ऑफ लेंड यूज (CLU) के जहां रिहायशी प्लॉटों पर बहुमंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंगें बनाकर तथा औद्योगिक प्लॉटों का भी बिना CLU और सब-डिवीजन करके सरकार को हर महीने करोड़ों रूपये के राजस्व का चूना लगाने में लगी हैं। इन सबका खुलासा मैट्रो प्लस अब क्रमवार: सबूत व दस्तावेजों सहत करेगा। -क्रमश:


Related posts

Asha Jyoti Vidyapeeth ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया

Metro Plus

सरस्वती ग्लोबल स्कूल को इंडियन जूरी रैंकिंग में द्वितीय स्थान मिला!

Metro Plus

कावड़ यात्रा को लेकर कावडिय़ों के लिए प्रशासन के द्वारा क्या-क्या सुविधाएं? देखें!

Metro Plus