Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भारत विकास परिषद के दो-दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन हुआ।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 जून:
भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत जिला फरीदाबाद द्वारा आयोजित दो-दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आज समापन हुआ। कार्यक्रम में फरीदाबाद की सभी छ: शाखाओं के परिवारों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की थीम के अनुसार सभी बच्चे पहले दिन रामायण का कोई एक पात्र बनकर सुंदर मनमोहक स्वरूप में सजकर आए और उस पात्र से संबंधित कुछ पंक्तियों का सुंदर उच्चारण किया। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। दूसरे दिन रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी में बच्चों से प्रश्न पूछे गए जिसमें सर्वाधिक सही उत्तर देने वाले बच्चों को विजेता घोषित किया गया।
पहले दिन के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आभा भार्गव (राष्ट्रीय सदस्य महिला एवं बाल विकास), विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनुपमा अग्रवाल (क्षेत्रीय मंत्री हरियाणा) थी और दूसरे दिन समापन पर मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश भार्गव (राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला एवं बाल विकास) रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल (राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री) ने की।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मंत्री तरुण प्रताप त्यागी] क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती निधि जैन] क्षेत्रीय मंत्री सम्पर्क एसएन बंसल, प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, प्रांतीय महासचिव डॉ. आरबी यादव, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेणु गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा सुरेंद्र ज़ग्गा, जिला अध्यक्ष गौरव गुप्ता, जिला महिला संयोजिका श्रीमती श्रुति मित्तल, जिले की सभी छ: शाखाओं की महिला संयोजिका व अन्य दायित्वधारी उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की व बच्चों, उनके अभिभावकों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने वर्चूअल माध्यम से इतना सुव्यवस्थित एवं भव्य कार्यक्रम करने पर जिले की पूरी टीम और विशेष रूप से महिला टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि अगली पीढ़ी को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति का ज्ञान कराने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं। जिला अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया व जिला सचिव संदीप मित्तल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया ।
दो दिन के इस कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती निधि जैन और प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेणु गर्ग के नेतृत्व में जिला संयोजिका श्रीमती श्रुति मित्तल के साथ साथ जिले की सभी शाखाओं की महिला संयोजिकाओं ने विशेष भूमिका निभाई।


Related posts

भारतीय संस्कृति से जुड़ा त्यौहार है छठ पूजा: राजेश भाटिया

Metro Plus

कौन है गज्जू मुजैड़ी जिसने दी आम आदमी पार्टी के प्रवासी नेता संतोष यादव को जान से मारने की धमकी?

Metro Plus

धरती पर साक्षात ईश्वर का स्वरुप है ब्रह्मकुमारीज: सुमित गौड़

Metro Plus