Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पेड़ों को पालकर बड़ा करना सबसे बड़ा धर्म: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 जुलाई:
तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने सैक्टर-28 आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित पौधरोपण अभियान में लोगों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने लोगों से कहा कि पेड़ों को लगाना ही नहीं बल्कि उसके बाद उन्हें पाल पोसकर बड़ा करना सबसे बड़ा धर्म है।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने स्थानीय महिलाओं को पौधों को पालने की जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया। श्री नागर ने कहा कि महिलाओं को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए। चूंकि उनके अंदर पहले से पोषित करने का भाव मिलता है। इसलिए वह पौधों को पेड़ बनाने के लिए अपनी ऊर्जा लगा सकती हैं। राजेश नागर ने खुद भी पौधे लगाए और सभी को इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें प्राणवायु देते हैं और दवा के काम भी आते हैं। पेड़ों का कुछ भी हिस्सा बेकार नहीं जाता है। इसके लिए हमें जागरूक होना ही होगा।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अपनी कुछ समस्याओं के बारे में उन्हें बताया तो विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा। जिस पर लोगों ने बड़ी प्रसन्नता व्यक्त की। विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार में सुशासन ही विकल्प है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, विक्रम कपूर, आरडब्ल्यूए प्रधान आर.एस.सलूजा, महासचिव डीपी यादव, सदस्य गीता यादव, ज्योति लहरी, निशा, पवन खटाना, एनके सूद, दीपक लहरी, सतेंद्र, स्वामी, एसएस सौत, संजीव शर्मा, आदित्य शर्मा, विवेक सिंह, आलोक प्रताप, सुदीप चौहान, अनिल कादयान, अभिषेक धाकरे, महेश पांडे, धीरेंद्र गुप्ता, राजू, सीएल वर्मा, गुरचरण, प्रवीन यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Related posts

टैप-डीसी स्किल डेवलपमैंट की ओर नए आयाम स्थापित में सफल सिद्ध होगा: जे.पी. मल्होत्रा

Metro Plus

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्रों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत स्कूल का नाम किया रोशन

Metro Plus

नपेंगे अधिकारी: Fire की फर्जी NOC से प्राईवेट स्कूल ने ली शिक्षा विभाग से मान्यता, HighCourt ने दिए आदेश!

Metro Plus