Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जिले में हर व्यक्ति वैक्सीनेशन करवाए: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 जुलाई:
फरीदाबाद को कोरोना मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों ने अपना कोरोना वैक्सीनेशन नही करवाया है। वे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सतर्कता बरतें और समय रहते अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। यह विचार भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल ने एमेरल्ड कन्वेंट स्कूल सैक्टर-79 ग्रेटर फरीदाबाद में वैक्सीनेशन कैंप के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहें। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना विश्व भर में महामारी के रूप में अपनी पहचान रखता है। लेकिन कोरोना के प्रति बरती गई सतर्कता, अपनाई गई जागरूकता व कोरोना बारे अन्य संबंधित उपायों को अपना कर इसके बुरे प्रभाव से खुद को बचाए रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह कोरोना वैक्सीनेशन जरूर करवाए व करोना से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर कोरोना के प्रति सतर्कता बरतते।
इस अवसर पर तरूण कुमार, पंकज चंदीला, डॉ० राकेश गुप्ता, शील चंदीला ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचने पर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने सीएचसी तिगांव के प्रांगण में भी कोरोना वैक्सिनेशन में उपस्थित लोगों को कोरोना के बारे में प्रेरित कर कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से चिकित्सा सुविधाओं की जनहित में बढ़ती मांग को मद्देनजर रखते हुए की चिकित्सा सुविधाओं को 24 घंटे दुरूस्त रखने को कहा और हस्पताल से जुड़ी जन समस्याओं के संबंध में दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुरानी हो चुकी बिल्डिंग के रख-रखाव व अन्य जरूरी सुविधाओं का समय रहते ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर एसएमओ डॉ० हरीश आर्य, डॉ० अजय गोयल, डॉ० अनमोल, डॉ० श्वेता सहित अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।


Related posts

निरंतर मजबूत विपक्ष के रूप में बल्लभगढ़ की जनता के हितों की लड़ाई लड़ता रहूंगा: गिरीश भारद्वाज

Metro Plus

भारत विकास परिषद् के दीपोत्सव में महिलाओं ने डांडिया कर समां बांधा।

Metro Plus

Tagore Public School के दिवेश बंसल ने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Metro Plus