Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

22 साल पुरानी प्रमुख सामाजिक संस्था का अध्यक्ष बनना गर्व की बात: कैलाश शर्मा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 जुलाई:
मानव सेवा समिति की राजस्थान भवन में वार्षिक आम सभा आयोजित की गई जिसमें चुनाव अधिकारी उषा किरण शर्मा और वाईके माहेश्वरी की देख-रेख में आगामी तीन साल की अवधि के लिए चुनाव कराए गए। इन चुनावों में समिति के संस्थापक कैलाश शर्मा को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। समिति के अन्य संस्थापकों में से अरूण बजाज को चेयरमैन, बलबीर सिंह को संरक्षक, अमर बंसल छाडिया को चेयरमैन प्रोजेक्ट बनाया गया। महासचिव व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी क्रमश: सुरेंद्र जग्गा व राजेंद्र गोयनका को प्रदान की गई। संस्था में उषा किरण शर्मा को चेयरमैन महिला सेल, पवन गुप्ता को मुख्य संयोजक व प्रेम पसरीजा को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। कार्यकारिणी के शेष सदस्यों का गठन करने की जिम्मेदारी अध्यक्ष कैलाश शर्मा को प्रदान की गई है।
इस मौके पर कैलाश शर्मा ने मानव परिवार के सभी 618 सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि 22 साल पुरानी प्रमुख सामाजिक संस्था का अध्यक्ष बनना गर्व की बात है। उनकी कोशिश रहेगी कि समिति द्वारा जरूरतमंद भाई बहनों की सहायतार्थ जो दर्जनों सेवा प्रकल्प फरीदाबाद व पलवल जिले में चल रहे हैं। ैंउनमें सुधार हो, वे आधुनिक बनें और प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक सेवा प्रकल्प जरूर शुरू हो। उन्होंने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया है वे सभी के सहयोग आशीर्वाद व मार्गदर्शन से समिति के उद्वेश्य व कार्यों को पूरा करने में और जरूरतमंद भाई-बहनों की और अधिक सेवा सहायता करने में ईश्वर द्वारा बोनस के रूप में दी जा रही शेष जिंदगी लगाएंगे।
इस अवसर पर कैलाश शर्मा, अरूण बजाज, अमर बंसल ने शहर के सभी दानी सज्जनों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे मानव सेवा समिति के उद्वेश्य व कार्यों को पूरा करने में तन-मन-धन से पूरा सहयोग व समर्थन प्रदान करें।
वार्षिक आम सभा में एस.सी. गोयल, रमा सरना, संजीव शर्मा, अरूण आहूजा, दिनेश शर्मा, बी.आर. सिंगला, राज राठी, रांतिदेव गुप्ता, वासदेव अरोड़ा, डॉ० बनवारी लाल, रघुवीर सिंह, अमर खान आदि मानव परिवार के काफी सदस्य मौजूद रहे।


Related posts

सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका: DC विक्रम

Metro Plus

दक्ष प्रजापति महासभा का हरियाणा में समाज के पहले दक्ष प्रजापति सामुदायिक भवन का भूमि पूजन हुआ

Metro Plus

मैट्रो अस्पताल ने की 24 वर्षीय इंजीनियर की सफल ब्रेन व बाईपास सर्जरी

Metro Plus