मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 29 जुलाई: NIT में नीलम-बाटा रोड़ पर स्थित कई होटल अय्याशी और जुए के अड्डे बन चुके हैं। ऐसे ही होटलों में एक नाम और शुमार हो गया है जिसका नाम है दा अरबन होटल एंड रेस्टोरेंट। होटल इम्पीरियल पहला नाम अभिनन्दन, के ठीक बगल में खुले इस Da’ URBAN होटल एंड रेस्टोरेंट को तीन महिलाओं ने लीज पर लिया हुआ हैं जिनमें से एक सेक्टर-22 निवासी मनोज चाहर की पत्नी कबिता चाहर, दूसरी पलवल के गांव कारना निवासी हरवीर की पत्नी कंचन और तीसरी नंगला इन्क्लेव निवासी हरजेंद्र की पत्नी अंजली भाटी बताई गई है। इस होटल में कोई बार का लाईसैंस भी नहीं है।
बता दें कि बीती रात को थाना कोतवाली पुलिस ने पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह के निर्देश पर होटल डिलाईट ग्रेंड के ठीक सामने नीलम-बाटा रोड़ पर स्थित होटल Da’ URBAN में भारी पुलिस फोर्स के साथ रेड मारी थी। इस रेड के दौरान पुलिस को होटल के कमरों में जहां कुछ युवक-युवतियां अश्लील हरकतें करते हुए आपत्तिजनक अवस्था में मिले, वहीं होटल की बेसमेंट में चल रही एक पार्टी में काफी संख्या में युवक-युवतियां अश्लील डांस करते हुए मिले। इसके अलावा मौके से होटल से बड़ी संख्या में शराब की बोतलें और शराब से भरे हुए गिलास भी बरामद किए गए।
होटल Da’ URBAN में पार्टी के बहाने अश्लील डांस करने तथा कमरों में आपत्तिजनक हालत में पाए जाने आदि आरोपों के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिए गए 44 युवक-युवतियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (अश्लील हरकतें करने), 370 (खरीद-फरोख्त करने), 3,4,5 (वेश्यावृति करने), डीएम एक्ट 51, आपदा प्रबंधन अधिनियम 188, 72C एक्साइज एक्ट, सरकारी आदेशों की अवहेलना करने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में 29 युवक तथा 15 युवतियां शामिल है। गिरफ्तार युवकों में एक पलवल से तो बाकी फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के हैं, जबकि युवतियां दिल्ली की।
बताया जा रहा है कि लक्की ड्रा की इस रंगीन पार्टी का आयोजन बाटा टूल मार्किट के ईश और अनिल खुराना द्वारा किया गया था, जबकि पुलिस के मुताबिक उनकी पूछताछ में सामने आया कि ईश नाम के व्यक्ति ने यह पार्टी आयोजित की थी जिसने निशा नाम की युवती के माध्यम से दिल्ली और नोएडा से युवतियों को इस पार्टी में बुलाया था। वहीं पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस द्वारा वहां ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने सबूत के तौर पर थाना प्रभारी अर्जुन राठी द्वारा दिया गया 2 हजार रुपए का नोट वहां पर मौजूद युवती जिसका नाम निशा था, उसको दे दिया। इसके पश्चात इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई जिसके पश्चात थाना प्रभारी अर्जुन राठी ने पूरी पूरी फोर्स के साथ रात करीब 10 बजे होटल में दबिश दी थी। इस दौरान कई युवक-युवतियां को शराब के नशे में अश्लील नृत्य तथा कुछेक को अश्लील कृत्य करते हुए आपत्तिजनक हालत में पाया गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए कुछेक ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया था जिसके पश्चात पुलिस ने कमरे की कुंडी को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। पार्टी आयोजकों ने सिफारिश लगवाने की कोशिश की, परंतु पुलिस के आगे किसी की तिकड़म नहीं चली। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में उक्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने आज सभी आरोपियों को पुलिस सुरक्षा में माननीय न्यायाधीश अनुराधा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद गिरफ्तार की गई 15 लड़कियों में 14 को तो जमानत दे दी, लेकिन इन लड़कियों को वहां लेकर आई निशा नामक युवती जोकि दिल्ली की रहने वाली है, तथा बाकी सभी 29 युवकों को 14 दिन के लिए न्यायिक/ज्युडिशियल हिरासत में जेल भेज दिया। इस अवसर पर आरोपियों के परिजन भी काफी संख्या में मौजूद थे।
गिरफ्तार किए गये जिन युवक-युवतियों को जेल भेजा गया हैं उनकी लिस्ट:-
- निशा पत्नी पवन निवासी, झुग्गी, नीयर शीतला माता मंदिर, गांधी नगर, अहमदाबाद, हाल निवासी किराएदार, टैगोर गार्डन, नीयर पुलिस चौकी, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली।
- पवन भाटिया पुत्र भरत निवासी मकान नं.-5J-54, NIT फरीदाबाद।
- रामभवन पुत्र राम गोविंद निवासी मकान न.-49/1, जवाहर कालोनी, NIT फरीदाबाद।