Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 4 अगस्त: वैश्विक महामारी कोरोना जहां एक नई बीमारी के साथ आई वहीं इस बीमारी ने संसार के प्राणियों को बहुत कुछ सिखाने का काम भी किया। कोरोना महामारी के दौरान बहुत से परिवारों ने अपनों को खो दिया था जो लोग कोरोना महामारी के दौरान इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे सांसे मुहिम के द्वारा उन लोगों की याद में सैक्टर-12 डीसी ऑफिस के सामने पौधारोपण किया गया। इस दौरान नवनियुक्त फरीदाबाद जिला उपायुक्त माननीय जितेंद्र यादव ने त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने लोगों से कहा कि जितने अधिक हो सकें पौधे लगाना चाहिए ताकि आने वाले भविष्य के लिए हम शुद्ध वायु दे सकें। उपायुक्त महोदय ने सांसे मुहिम की प्रशंसा करते हुए बताया की सांसे मुहिम पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और मेरी कोशिश रहेगी कि सभी फरीदाबादवासी, प्रसाशन, एनजीओ सभी के साथ मिलकर शहर को ज्यादा से ज्यादा हरा बनाने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि सांसे मुहिम का एक ही लक्ष्य है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाएं और उस पौधे की अपने बच्चे की तरह देखभाल करके उसे वृक्ष बनाएं। उन्होंने बताया कि सांसे मुहिम के द्वारा आज का पौधा रोपण हमारे शहर के वो समाजसेवी लोग जिन्होंने इस महामारी मैं बिना किसी डर के समाज की सेवा करते करते अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम नमन करते है उन सभी योद्धाओं को जो आज हमारे बीच तो नहीं परंतु हमारे दिलों में रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सभी योद्धाओं के परिवार वालों के हाथ से पौधे लगवाए गए हैं ताकि उनका लगाव इन पौधों के साथ लगा रहे और पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए जोकि ए डब्ल्यू सी सॉफ्टवेयर कंपनी प्रवीण माहेश्वरी के द्वारा दिए गए हैं।
इस मौके पर जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु भट्ट, समाजसेवी सोनू रावत, दीपक आजाद, गौरव ठाकुर, राहुल वर्मा, नेहा, सुनीता रानी, लता सिंगला, राहुल सहगल जसवंत पवार, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से परसोत्तम सैनी, बृजेंद्र सोरौत मौजूद रहे।