Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 अगस्त: फरीदाबाद में सड़कों की दशा में सुधार, वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़ा प्रबंधन, कंट्रक्शन मलबा को हटाने की योजनाएं सीवरेज सिस्टम के लिए प्रबंध, अतिक्रमण से मुक्ति और जन-सुविधाओं की उपलब्धता नगर-निगम का मुख्य लक्ष्य है, जिसके लिए समयबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है। ये कहना था फरीदाबाद नगर-निगम आयुक्त यशपाल यादव को जो यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर पर आयोजित इंट्रैक्टिव मींटिंग में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
श्री यादव ने कहा कि प्रक्रिया में विलम्ब न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और उम्मीद व्यक्त की जा सकती है कि आने वाले 4 माह में समस्याओं के समाधान की ओर प्रभावी कदम उठेंगे। श्री यादव ने इस संबंध में उद्योग प्रबंधकों तथा आम जनता से भी आह्वान किया कि वे अपना सक्रिय योगदान नगर-निगम को दें।
इससे पूर्व एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने यादव का स्वागत करते हुए कहा कि श्री यादव की नगर-निगम आयुक्त के रूप में नियुक्ति से उद्योगों व आम जनता की उम्मीदें बढ़ी हैं। श्री मल्होत्रा ने विजय राघवन व विशाल मल्होत्रा के साथ निगम आयुक्त का ध्यान सड़कों अतिक्रमणों, वाटर ड्रेनेज सिस्टम की सफाई, स्ट्रीट लाईट, जलापूर्ति, कथित अनअप्रूव्ड औद्योगिक क्षेत्रों की ओर आकर्षित करते हुए इस संबंध में तुरंत प्रभावी पग उठाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर निगमायुक्त यशपाल यादव ने डीएलएफ एमसीएफ पार्क में पौधारोपण भी किया। उन्होंने पार्क में मियांवाकी तकनीक के तहत लगाए गए 310 पौधों की भी सराहना की और डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के सदस्यों के कार्यों की प्रशंसा भी की।
इस मौके पर रोटरी मिड टाउन के पूर्व प्रधान रोटेरियन पंकज गर्ग व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने श्री यादव को पार्क में जारी पौधारोपण मुहिम के संबंध में जानकारी दी।
इस मौके पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को निगमायुक्त के समक्ष रखा। गुनू निट्स, बैस्टोज स्टाटिंग सिस्टम, श्रीराम इंडस्ट्री, एग्रिम कम्पोनैंट, पोलर ऑटो, इनटाईम गारमैंट के प्रतिनिधियों ने औद्योगिक संस्थानों के समक्ष आ रही समस्याओं से श्री यादव को अवग्त कराया।
इस अवसर पर ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम व एमसीएफ एप फरीदाबाद 311 के संबंध में भी जानकारी दी गई जहां शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। एमसीएफ के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा व शैलेन्द्र नीलकंठ फाउंडेशन ने अपनी प्रेजैन्टेशन में विभिन्न तथ्यों की जानकारी दी।
एसोसिएशन के सलाहकार एमपी रूंगटा ने श्री यादव की नियुक्ति की सराहना करते कहा कि उनसे सभी वर्गों को काफी उम्मीदें हैं। श्री विजय राघवन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते विश्वास व्यक्त किया कि यह मीटिंग काफी साकारात्मक परिणामों वाली रहेगी। श्री विशाल मल्होत्रा ने उम्मीद जताई कि एमसीएफ की भावी नीतियां इंंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काफी साकारात्मक रहेंगी।
इस मौके पर सर्वश्री विशाल मल्होत्रा, विजय राघवन, एमएल गोयल, जेपी मल्होत्रा, एमपी रूंगटा, एसके बत्तरा, पवन कोहली, मंजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, भूपिन्द्र सिंह, मनोज बत्तरा, कुलदीप सिंह, एसके लूथरा, श्रीराम अग्रवाल, डीपी सिंह, नीरज, अजय भुटानी, यशपाल चौहान, आनंद सिंह, एपी बलदेव, आहुजा, साहनी, चारू स्मिता मल्होत्रा, वीके जैन, गौतम मल्होत्रा, केके आनंद, ललित भूमला, संदीप गोयल, पीयूष गोयल, शैलेंद्र, मनोज कुमार आहुजा सहित निगम अधिकारियों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
previous post