Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

गढ़वाल सभा के चुनाव कराने और स्टॉफ को सेलरी देने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 सितंबर:
गढ़वाल सभा की एडहॉक कमेटी की बैठक आज जिला रजिस्ट्रार सोसायटी राजेंद्र राणा ने बुलाई जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने हिस्सा लिया। मीटिंग में एक तरफ एडहॉक कमेटी थी और दूसरी तरफ देवसिंह गुसाईं, योगेश बूढ़ाकोटि, राजेंद्र नेगी, एमएस असवाल, ओमप्रकाश गौड़, दिग्विजय राणावत, कपिल नेगी, लक्ष्मण रावत, सुरेन्द्र रावत, दिलीप रावत, रमेश बिष्ट, तेजपाल, टिंकू नेगी, शिवम रावत और अन्य आजीवन सदस्य थे जिन्होंने जल्द से जल्द गढ़वाल सभा के चुनाव कराने की बात कही। वहीं दूसरे पक्ष के गिरीश घनशाला, आरपी उनियाल, राकेश घिल्डियाल, पीएन भट्ट, विक्रम रावत, राकेश डबराल, देव सिंह लाला और अन्य ने एडमिनिस्ट्रेटर कर्नल का समय बढ़ाने की मांग करते हुए बीएन स्कूल के स्टॉफ को दी गई दो महीने की सैलरी का भी विरोध किया।
इस मौके पर बीएन स्कूल का स्टॉफ भी आया था, जिन्होंने एडमिनिस्ट्रेटर कर्नल का विरोध करते हुए कहा कि कर्नल को दुबारा ना लगाया जाए। साथ ही जिस पक्ष ने सेलरी देने का विरोध किया उनको भी खरी-खोटी सुनाई।
बीएन स्कूल का स्टॉफ भी चाहता है कि सभा के जल्द से जल्द चुनाव हों ताकि स्कूल की स्थिति जो लगातार खराब हो रही है उसको सुधारा जा सके। उनके मुताबिक स्कूल में अब तक लगभग 2000 बच्चे कम हो गए हैं, इसलिए स्कूल को ऐसे समय में संभालने की ज्यादा जरूरत है।
वहीं उन सभी कर्मचारियों ने जो नए एडहॉक कमेटी बनी है, उनको 2 महीने की सेलरी देने के लिए और कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने और समझने के लिए धन्यवाद दिया। एडहॉक कमेटी ने जल्द से जल्द चुनाव करवाकर स्थाई मैनेजमेंट देने का वादा किया है, सबको अजीवन सदस्यों को विश्वास है कि ये एडहॉक कमेटी तय समय में चुनाव करवाने में सक्षम है।


Related posts

धार्मिक आयोजनों से होता है मनुष्य का मन-मस्तिष्क बेहतर: लखन सिंगला

Metro Plus

लिंग्याज यूनिवर्सिटी के प्रांगण में दो-दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन

Metro Plus

राजेश नागर ने तिगांव में फिटनेस क्लब जिम का किया उद्घाटन

Metro Plus