Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

आखिर क्यों सीमा त्रिखा ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा किया?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 13 सितंबर:
बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर चलाए जा रहे कोरोना उन्मूलन वैक्सीनेशन सेंटरों का स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा ने दौरा कर वहां के संचालकों व अन्य कार्यकर्ताओं व नर्सिंग स्टॉफ का स्वागत किया और उनका हार्दिक आभार जताया कि वे वैश्विक महामारी से निजात दिलाने के लिए नागरिकों की सेवा में जी-जान से जुटे हुए हैं।
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में गुरूद्वारा सिंह सभा मार्केट नंबर-1, लखानी धर्मशाला एनआईटी-2, यूएचसी एसजीएम नगर, यूपीएचसी मेवला महाराजपुर, मछली मार्केट के पास ईएसआईडी-3 एनआईटी-5, पीपीसी ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ओल्ड भवन एनआईटी-3, सिविल डिस्पेंसरी सूरजकुंड, ईएसआईडी-4 मार्केट के निकट एनआईटी-1, यूपीएचसी शिव दुर्गा विहार, बीके सिविल अस्पताल, बीके चौक, यूपीएचसी एसीनगर, पीएचसी अनंगपुर, फ्रंटियर कॉलोनी, डीएवी कॉलेज एनआईटी-3, निरंकारी भवन सैक्टर-21सी, सरकारी प्राथमिक विद्यालय गांधी कॉलोनी, आरपीएस ग्रीनवैली, ग्राम-बडख़ल, ग्राम-अनखीर, ग्राम-भांकरी, ग्राम-मेवला महाराजपुर, ग्राम-लक्कड़पुर, हनुमान मंदिर ब्लॉक-ए एसजीएम नगर, नेहा पब्लिक स्कूल ब्लॉक-सी एसजीएम नगर, ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक-सी एसजीएम नगर तथा इम्पीरियल ऑटो उद्योग में कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन सेंटर चलाए जा रहे हैं। जहां 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हरेक देशवासी को नि:शुल्क इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। वहीं विधायक सीमा त्रिखा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सभी देशवासियों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया हुआ है।


Related posts

Chief Minister, Mr. Manohar Lal paying floral tributes to former Deputy Chief Minister, Haryana Dr. Mangal Sen on his birth anniversary

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया भारतीय वाल्वस् फैक्ट्री का दौरा

Metro Plus

50 हजार से ज्यादा नगदी लेकर सफर करा तो होगी कार्यवाही! जानें क्यों?

Metro Plus