Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

जानिए इनरव्हील क्लब ने किन बच्चों को और क्यों यूनिफॉर्म और बैग बांटे?

Metro Plus से Richa Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 16 सितंबर:
सोशल मीडिया के माध्यम से इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मंजू बंसल को जब पता चला कि मिशन जागृति की पाठशाला के बच्चों को यूनिफॉर्म और बैग की जरूरत है तो उन्होंने तुरंत अपने साथियों से बात की और पहुंच गई पाठशाला में। इनर व्हील क्लब के द्वारा फरीदाबाद शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा एनआईटी दशहरा ग्राउंड के पीछे राहुल कॉलोनी में चलाई जा रही एक पाठशाला में 100 बच्चों को यूनिफॉर्म और बैग बांटे गए।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मंजू बंसल ने बताया कि हम अधिकतर मिशन जागृति के कार्यों को देखते रहते हैं। उनका यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है। हमने देखा है कि कोरोनाकाल में भी जब लोग घरों में दुबके हुए थे तो मिशन जागृति की पूरी टीम आगे बढ़कर लगातार नि:स्वार्थ भाव से बिना रूके बिना थके काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि समाज में बच्चों को पढ़ाने से बेहतर कोई काम नहीं हो सकता, वह भी ऐसी स्लम एरिया में खुद जाकर। उन्होंने कहा कि आज मैं यहां पर आकर बहुत ही अभिभूत हूं कि वास्तव में फरीदाबाद में कोई ऐसी संस्था है जो बिल्कुल धरातल पर रहकर लगातार काम कर रही है।
इस अवसर पर मिशन जागृति पाठशाला की संयोजिका संतोष अरोड़ा के साथ- साथ लता सिंगला, अरूणा चौधरी, सुष्मिता भौमिक, रेनू शर्मा, गीता सिंह ने क्लब की सभी सदस्यों को माला और चुन्नी पहनाकर स्वागत किया। इनर व्हील क्लब की तरफ से शैली गोयल, मनीता सिंगला, अंजु महाना, रजनी, संदीपिका आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की हम आगे भी इसी तरह मिशन जागृति का साथ देते रहेंगे।
इस अवसर पर मिशन जागृति की तरफ से गीता, लता सिंगला, अरूणा चौधरी, सुष्मिता भौमिक, रिंकू बनर्जी, दीपा, मोनिका, रेनू शर्मा, अनुवा आर्य, ज्योति कपूर, राजेश भूतिया, अशोक भटेजा, कपिल कपूर, महेश आर्या, दिनेश राघव, संजय पाल आदि लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक ने सभी का शुक्रिया किया और कहा कि यदि आप सच्चे मन से, नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते रहोगे तो आपकी मदद करने के लिए परमात्मा किसी न किसी आने दूत को जरूर भेजते है और आज इसी प्रकार से इनर व्हील क्लब के साथी पाठशाला पहुंचे है ।


Related posts

बिजली-पानी देने में फेल सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने मुख्यालय पर फोड़े मटके और ट्यूबलाइटें

Metro Plus

मानव रचना करेगा आज से शहर को राममय, मोरारी बापू करेंगे श्रीराम कथा

Metro Plus

इंदिरा गांधी ने भारत को एक मजबूत अर्थव्यवस्था प्रदान की: सीमा जैन

Metro Plus