सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 29 अक्तूबर: क्लोरिनेशन के लिए हर ट्यूबवैल पर डोजर लगा होना जरूरी है। यह बात जन-स्वास्थ्य विभाग द्वारा हसनपुर में आयोजित एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के तहत आरएमई स्टाफ को संबोधित करते हुए वासो केस्टेट कन्सलटैंट लक्ष्मीकांत भाटिया ने कही। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई में नियमित तौर पर क्लोरिन डालनी जरूरी है। इसके लिए सभी ट्यूबवैलों पर डोजर लगे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आरएमई स्टाफ विभाग व पेयजल उपभोक्ताओं के बीच कड़ी का काम करता है।
इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि ट्यूबवैल चलाने से पूर्व आरएमई स्टाफ ट्रांसफार्मर अवश्य चैक कर लें ताकि उसमें स्पार्किंग न हो। इसके साथ ही तीनों फेसों में बिजली चैक करने के बाद ही ट्यूब्वैल चलाएं।
इस मौके पर मंच संचालन कर रहे बीआरसी विश्वास सहरावत ने कहा कि पानी सप्लाई से पूर्व पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन को चैक करना चाहिए ताकि उसमें कहीं लिकेज न हों।
एएसडीई अशोक कुमार ने कहा कि आरएमई स्टाफ अपनी ड्यूटी गंभीरता से निभाएं।
इस मौके पर बीआरसी संजय कुमार ने वर्षा जल संरक्षण, सुनील कुमार ने स्वच्छता व मंजूरानी ने एफटीके के बारे में विस्तार से आरएमई स्टाफ को जानकारी दी।