..जब सिविल ड्रेस में तैनात महिला पुलिसकर्मी पर भद्दा कमेंट करना नाबालिग को महंगा पड़ा।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 17 सितंबर: मार्किट और स्कूल-कॉलेजों के बाहर आशिकी करने वालों के लिए अब खतरा बढ़ गया है। खासतौर पर उन आशिक मिजाजों के लिए जो लड़कियों को देखकर उन पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स पास करते हैं।
ऐसे ही एक आशिक मिजाज नाबालिग युवक को एक लड़की पर भद्दे कमेंट्स करना भारी पड़ गया। उस युवक को यह नहीं पता था कि जिस लड़की पर वह अपनी आशिकी जाहिर करने के लिए उस पर भद्दे कमेंट्स कस रहा था वह कोई ओर नहीं बल्कि एक पुलिसवाली थी। सादी वर्दी में ये पुलिसकर्मी ऐसे आशिक मिजाजों को भूत उतारने के लिए ही थाना खेड़ी पुल के पास तैनात थी जहां ये घटना घटी।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक महिला थाना सेंट्रल की महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ के मामले में ऐसे ही एक आरोपी को काबू किया गया। थाना खेड़ी पुल के पास नाबालिग युवक आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी के पास अपनी मोटरसाइकिल रोककर उस पर कमेंट पास किया जिस पर सादी वर्दी में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने अपने साथी पुलिसकर्मियों को इशारा किया और मौके से ही मनचले को धर दबोचा। आरोपी को काबू करते ही आरोपी की आशिकी हवा हो गई।
बता दें कि पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मनचलों के खिलाफ चलाए गए मजनू अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के नट बोल्ट टाइट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मनचलों को सबक सिखाने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में लोगों के बीच रहकर तुच्छ मानसिकता रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर उस क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मजनुओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है।
इसी प्रकार हाल ही में ट्विटर पर मिली छेड़छाड़ की शिकायत के पश्चात त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी संजय को काबू किया था। ट्विटर पर सेक्टर-37 के अंदर कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी जिसमें बताया गया कि कुछ मनचले लड़कियों का पीछा करते हैं और भद्दी भाषा का प्रयोग करते हैं।
शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस आयुक्त ने थाना सराय ख्वाजा प्रभारी को मजनुओं को तुरंत सबक सिखाने के निर्देश दिए जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया और उसके खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कानून के तहत कार्रवाई की गई।
शिकायत का तुरंत हल करने के लिए शिकायतकर्ता ने फरीदाबाद पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए दिल से धन्यवाद किया।
वहीं पुलिस आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी स्थान पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि इन मजनुओं के खिलाफ कार्रवाई करके महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।