Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

बल्लभगढ़ के चहुंमुखी विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोडूंगा: मूलचंद शर्मा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 20 सितंबर:
हरियाणा सरकार में परिवहन, खान एवं भू विज्ञान, कौशल विकास और औधोगिक प्रशिक्षण एवं निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। मैं बल्लभगढ़ का विधायक होने के नाते चहुंमुखी विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोडूंगा। परिवहन एवं खनन मंत्री प. मूलचन्द शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मेंन बाजार में लखदातार ट्रस्ट द्वारा आयोजित ह्रदय चैकअप कैंप का उद्वघाटन करते हुए यह बात कही।
इस मौके पर पूर्व पार्षद राव रामकुमार और डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। इसके उपरांत परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्थानीय सैक्टर-3 में उत्तराखंड भ्रात मंडल द्वारा बनाए जाने वाले बद्री केदार मंदिर और धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे उन्होंने धर्मशाला के निर्माण के लिए जो भी मदद होगी उसके लिए समाज को आश्वासन भी दिया। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने उत्तराखंड समाज को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में बल्लबगढ़ के सैक्टर-3 में बद्री केदार महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड समाज को जो जमीन मिली है जल्द ही इस पर धर्मशाला और भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी सम्भव मदद होगी। उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस धर्मशाला का निर्माण होने से हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा। उत्तराखंड समाज की तरफ से बनाए जाने वाला मंदिर और धर्मशाला हर वर्ग के लिए सुख-दुख में काम आएगी। उत्तराखंड समाज के लोगों को भविष्य में किसी अन्य स्थानों पर धन लुटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का उत्तराखंड भ्रात मंडल ने जोरदार स्वागत किया। सैक्टर-3 में जमीन मंदिर के नाम कराने में मंत्री के सहयोग पर संस्था ने आभार जताया। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सैक्टर-3 में जमकर करोड़ो के विकास कार्य चले हुए हैं जो जल्द ही पूरे होंगे।
इस मौके पर संस्था के प्रधान लक्ष्मण राणा, राजेंद्र नेगी, श्याम सिंह रावत, एसएस गोसाईं, देव भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष विद्या भारती, जयंती भारद्वाज, प्रदीप डिमरी, रमेश भारद्वाज, पारस जैन, सुरेंद्र शर्मा व राजेंद्र सिंह उपरारी, सुष्मिता भौमिक मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Related posts

कृष्णपाल गुर्जर को भारी बहुमत से जिताने पर 9 जून को मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत करेंगे

Metro Plus

राष्ट्रभाषा के सम्मान में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में किया गया हिन्दी पखवाड़े का आयोजन

Metro Plus

राहगीरी के चलते MCF ने हटाया अतिक्रमण, जानिए कैसे मनेगा राहगीरी दिवस?

Metro Plus