Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गौतम मल्होत्रा को नवाजा गया आईईआई एमीनेंट इंजीनियर-2021 अवार्ड से।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 21 सितंबर:
भारतीय वाल्वज प्रा० लि० के डॉयरेक्टर व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा के पुत्र गौतम मल्होत्रा को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया फरीदाबाद द्वारा आईईआई एमीनेंट इंजीनियर-2021 अवार्ड से सम्मानित किया है।
इंस्टीट्यूशन द्वारा 54वें इंजीनियर्स-डे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि साकेत भाटिया, संदीप हांडा, कुलदीप राज गुप्ता ने बड़ी संख्या में शामिल इंजीनियर्स की उपस्थिति में गौतम मल्होत्रा को यह अवार्ड प्रदान किया।
श्री मल्होत्रा को यह अवार्ड अकनॉलेजमैंट, एप्रीसिएशन, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय भागीदारी और राष्ट्र उत्थान के क्षेत्र में दिए गए सहयोग के लिए प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है भारतीय वाल्वज हाई प्रैशर वाल्वज जोकि मैडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाईआक्साईड इत्यादि गैस सिलैंडर्स में प्रयुक्त होते हैं, का उत्पादन करती है। इस संबंध में जेपी मल्होत्रा के निर्देश में कार्यरत संस्थान को ऑल इंडिया इंडस्ट्रीयल गैस मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन, डिपार्टमैंट ऑफ एक्सप्लोजिव भारत सरकार, सिडबी व अन्य द्वारा भी कई अवार्ड व पुरस्कार दिए जा चुके हैं।
इंजीनियरिंग दिवस के अवसर पर अपने संदेश में जेपी मल्होत्रा ने एमवी सर के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत को स्किलिंग व रि-स्किलिंग द्वारा प्रभावी बनाना जहां इंजीनियर्स की जिम्मेवारी है वहीं आपने राष्ट्र उत्थान में सभी वर्गों की प्रभावी भूमिका की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर सर्वश्री जेपी सिंह, अरूण जिंदल, बीके गुप्ता, एके गुप्ता, के.के. नरूला, समीर कुमार, बी.बी. गुप्ता, प्रदीप डिमरी, जेपी मल्होत्रा, संदीप हांडा, अंकुर मित्तल, लवकेश आहुजा, डीके दीवान, आईएस चौहान, चारू स्मिता, राजेंद्र कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
जेपी मल्होत्रा ने जहां अवार्ड के लिए ज्यूरी का आभार व्यक्त किया वहीं सर्वश्री विजय राघवन, एन.डी. अरोड़ा, एके गुप्ता, एमके गुप्ता, केके नांगिया, केके नरूला, शशांक गुप्ता, चारू स्मिता मल्होत्रा, सुनील कात्याल व अन्य ने अवार्ड के लिए गौतम मल्होत्रा को बधाई दी।


Related posts

वाहन चालकों को दी DGP मनोज यादव ने बहुत बड़ी राहत, जानिए क्या?

Metro Plus

नकदी की कमी की समस्या शुक्रवार तक खत्म हो जाएगा

Metro Plus

अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में देश ने खोई महान शख्सियत: कृष्ण अत्री

Metro Plus