Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 25 सितंबर:
प्रगतिशील केंद्र सरकार के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान देश-भर में चलाया जा रहा है। जिस व्यक्ति ने अभी तक अपना कोरोना वैक्सीनेशन नहीं करवाया है वह अपने आस-पास क्षेत्रों में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में जाकर वैक्सिनेशन करवाएं। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नहर पार भारत कॉलोनी में दो जगह पर आयोजित कोरोना वैक्सिनेशन कैंप के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश के बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते कोविड वैक्सीनेशन के बनाए जाने पर इसके समय रहते उपयोग से कोरोना महामारी की किसी भी प्रकार की लहर का सामना कोई भी व्यक्ति करने में पहले से ज्यादा सक्षम हो सकता है। इसके चलते प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।
इस मौके पर ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण देश में कोरोना वैक्सीनेशन की डोज विभिन्न स्थानों पर लगाई जा रही है और हर व्यक्ति को अपने आस-पास के क्षेत्र में लग रहे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में जाकर वैक्सीनेशन कैंप का लाभ लेना चाहिए ताकि वह लंबे समय तक कोरोना से उत्पन्न बुरे प्रभाव से खुद को और अपने परिवार को बचा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय गुप्ता और डॉ० मान सिंह ने कहा कि संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन के कैंप तेज गति से लगाए जा रहे हैं ताकि संबंधित क्षेत्रों के लोग कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का भरपूर लाभ ले सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिन लोगों ने अपना कोरोना वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे अपना कोरोना वैक्सीनेशन जरूर करवा ले।


Related posts

NSUI के संघर्ष के चलते फरीदाबाद में बनेगा सबसे बड़ा कॉलेज: कृष्ण अत्री

Metro Plus

स्कूलों में बढ़ते अपराध अश्लीलता का नतीजा: पुलिस महानिदेशक

Metro Plus

सूरजकुंड मेले के प्रति चीन में मिल रहा है लोगों का अच्छा रिस्पोंस: सुमिता मिश्रा

Metro Plus