Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीति

अच्छी सड़कें, साफ पानी और भरपूर बिजली चाहिए तो उसके लिए भुगतान करना पड़ेगा: कृष्णपाल गुर्जर

फ्री बिजली-पानी देने लगेंगे तो होगा दुरुपयोग: कृष्णपाल गुर्जर
FIA की 68वीं AGM में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे केंद्रीय राज्यमंत्री।
।उद्योगपति सुनील गुलाटी को लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया।
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 26 सितंबर:
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार बिजली-पानी फ्री में देने लगेगी तो उसका कितना दुरुपयोग होगा, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। जब किसी चीज के लिए हमें भुगतान ही नहीं करना होगा तो उसका उपयोग कम और दुरुपयोग ज्यादा होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री शनिवार शाम सूरजकुंड स्थित एक होटल में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (FIA) की 68वीं वार्षिक आम सभा @ AGM में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। समारोह में उद्योगपति सुनील गुलाटी को लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
FIA के प्रधान बीआर भाटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनको उद्योगों के समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। खासकर पानी और आधारभूत ढांचे की कमी के कारण उद्योगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। बीआर भाटिया ने कहा कि उद्योगों में पानी की किल्लत है। उन्होंने सुझाव दिया कि फरीदाबाद मैट्रोपोलेटियन डेवलेपमेंट एथोरिटी @ FMDA द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे पानी को नगर निगम की लाइनों के माध्यम से उद्योगों को आपूर्ति की जाए तो इससे काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। श्री भाटिया ने पिछले सप्ताह औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए सेक्टर-4 औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को भी बनवाने की मांग की।
वहीं उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अगर हमें अच्छी सड़कें, साफ पानी और भरपूर बिजली चाहिए तो उसके लिए भुगतान करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ सालों में शहर में आपूर्ति के क्या हालात थे, उद्यमियों से बेहतर कौन जान सकता है। बिजली निगम घाटे में चल रहे थे, मगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से न केवल बिजली निगम घाटे से उबरकर लाभ में आए हैं, बल्कि प्रदेश के अधिकतम गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, जहां कभी 8 घंटे बिजली आती थी।
कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि पूरे देश में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन लाख करोड़ का बजट दिया है, मगर इसका लाभ उन्हीं राज्यों को दिया जाएगा जो अपने सिस्टम में सुधार करेंगे। लोगों को फ्री में बिजली देने के लिए तो राज्यों को पैसा नहीं दिया जा सकता।
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य में आने वाली समस्याओं के लिए अभी से समाधान ढूंढ रही है। फरीदाबाद में पानी की किल्लत है, हालांकि रैनीवेल की एक और नई लाइन की टेस्टिंग हो चुकी है और जल्द ही ओल्ड फरीदाबाद जोन में रैनीवेल से आपूर्ति शुरू हो जाएगी। भविष्य में आबादी बढ़ने के साथ ही पानी की मांग भी बढ़ेगी। फरीदाबाद में सुचारू रूप से जलापूर्ति के लिए यमुना पर बैराज बनाने की जरुरत है। पानी के लिए रैनीवेल पर और काम करना पड़ेगा।
फरीदाबाद विधानसभा से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि दीपावली से पहले शहर की सभी सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से मंडलायुक्त संजय जून, जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव सहित प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी, FIA के महासचिव जसमीत सिंह, कोषाध्यक्ष एससी भाटिया, उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, इंदरजीत चोपड़ा, क्राउन ग्रुप कर चेयरमैन आरएस गांधी, एचएल भूटानी, प्रदीप मोहंती, शम्मी कपूर, एसएस बांगा, वीके मलिक, विजय जिंदल, रमणीक प्रभाकर, जीएस त्यागी, एचके बतरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • नवदीप चावला, चेयरमैन, CSR पैनल, FIA
  • नरेंद्र अग्रवाल, चेयरमैन, एनवायरमेंट पैनल, FIA
  • विजय जिंदल, चेयरमैन, एक्सपोर्ट एवं इंटरनेशनल ट्रैड पैनल
  • टीएम ललानी, चेयरमैन, इनकम टैक्स पैनल
  • सतीश भाटिया, वाइस चेयरमैन, GST पैनल
  • एसएस सौरोत, चेयरमैन, HR एवं IR पैनल
  • केसी लखानी, चेयरमैन, इंफ्रास्ट्रक्चर पैनल
  • सतीश गौसांई, चेयरमैन, MSME पैनल
  • एसके तनेजा, चेयरमैन, सेमिनार एवं ट्रैनिंग पैनल
  • एचएल भूटानी, चेयरमैन, स्किल डेवलपमेंट पैनल
  • ऋषि अग्रवाल, गोल्फ पैनल
  • एसके कपूर, चेयरमैन, क्लीन एवं ग्रीन पैनल
  • संजय गुलाटी, चेयरमैन, लॉ एडं आर्डर पैनल
  • राजन घई, वाइस चेयरमैन, एनर्जी एवं HERC पैनल
  • सुुनील गुलाटी, चेयरमैन, मेंबरशिप प्रमोशन पैनल
  • संजीव खेमका, चेयरमैन, पॉलिसी मैकिंग एवं रिफार्म पैनल
  • एसके जैन, चेयरमैन, स्टार्टअप पैनल
  • आर. महेश्वरी, चेयरमैन, टैक्सटाइल पैनल
  • राज भाटिया, चेयरमैन, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन पैनल
FIA के वार्षिक आम सभा में उद्योगपति सुनील गुलाटी को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करत केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर। फोटो में दिखाई दे रहे हैं (दाएं से बाएं) विधायक नरेंद्र गुप्ता, बीआर भाटिया, सुनील गुलाटी की धर्मपत्नी मीनू गुलाटी, जितेंद्र यादव, सुनील गुलाटी, संजय जून, कृष्णपाल गुर्जर, केसी लखानी, संजय गुलाटी, एनेशा गुलाटी, रेहान गुलाटी, नितिन गुलाटी, नताशा गुलाटी व नरेंद्र अग्रवाल

Related posts

शहीदे दिवस पर किया हवन यज्ञ का आयोजन

Metro Plus

The Modern School में उपायुक्त द्वारा पौधारोपण किया गया

Metro Plus

युवा उद्योगपति जैन बंधुओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट।

Metro Plus