मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 29 सितंबर: स्वस्थ जीवन और सेहत हमारे लिये सबसे महत्वपूर्ण है और यदि हम अपनी सेहत ही खो देंगे तो सब कुछ ही छिन जाएगा, ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि हम नियमित रूप से अपनी सेहत की जांच कराते रहें।
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान JP मल्होत्रा ने यहां एसोसिएशन व इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल नई दिल्ली व रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन द्वारा विश्व हार्ट दिवस-2021 पर आयोजित हृदय जांच शिविर के उदघाटन अवसर पर उक्त उदगार व्यक्त करते कहा कि यदि हम धन खो दें तो यह कहा जा सकता है कि हमने कुछ भी नहीं खोया, परंतु यदि हमने स्वास्थ्य खो दिया है तो यह कि हमने सब कुछ खो दिया है।
हृदय जांच शिविर में जहां ब्लड शुगर, BP, हाईट, वजन, BMI की जांच की गई। वहीं आवश्यकतानुसार ECG व डाईटीशियन द्वारा सलाह भी दी गई। कैम्प में 150 से अधिक लोगों ने अपने हृदय की जांच कराई।
इस अवसर पर DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व अपोलो हस्पताल के बीच एक MOU साईन किया गया जिसके अनुसार अपोलो अस्पताल DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों को विशेष डिस्काउंट के साथ आवश्यकतानुसार इलाज करेंगे। इस हेतु एक विशेष ID कार्ड जारी किया जाएगा और अपोलो पैनल पर ट्रीटमैंट व चैकअप के लिये एसोसिएशन को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद की प्रधान डा. पुनीता हसीजा ने उद्योग प्रबंधकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें और एसोसिएशन की तर्ज पर नियमित जांच की व्यवस्था करें।
डैंटल सर्जन डा. आशीष वर्मा ने जेपी मल्होत्रा, विजय राघवन और विशाल मल्होत्रा की सराहना करते कहा कि ऐसे कैम्प वर्तमान समय की एक बड़ी आवश्यकता है।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि यदि हमें अपना BP, शुगर, वजन और BMI की जानकारी हो तो हम अच्छी सेहत को बनाए रख सकते हैं।
फरीदाबाद चैम्बर OF कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के डा. एचके बत्तरा ने श्री मल्होत्रा की सराहना करते हुए DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को जहां इस कैम्प के लिये बधाई दी, वहीं आपने ऐसा ही इंदिरा नगर इंडस्ट्रीयल नगर में आयोजित करने का आग्रह किया।
एसोसिएशन के महासचिव विजय राघवन ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते अपोलो अस्पताल की टीम के योगदान की सराहना की।
कोषाध्यक्ष विशाल मल्होत्रा ने सुझाव दिया कि भविष्य में भी हमें ऐसे कैम्प आयोजित करने के लिये तत्परता से कार्य करना चाहिए।
अपोलो अस्पताल के मेडिकल डायरैक्टर डॉ. सुब्रह्म का आभार व्यक्त करते जेपी मल्होत्रा ने उनके व उनकी टीम सहित डा. ललित हसीजा, सचिन जैन, सतिंद्र सिंह छाबड़ा की कैम्प के सफल आयोजन के लिये सराहना की।
इस अवसर पर सर्वश्री H.S. Malik, Rohit Rungta, Anil Jain, Gautam Malhotra, Narayan Das, Yashpal Goel, SC Rohilla, GM Babbar, Kuldeep Singh, Harendra Singh, LS Chauhan, Vijay Raghavan, Suruchi Jain, Guneet Kaur, Sonia Mehra, Aruna Das, Amarjeet Singh Lamba, Anand Singh, Dr. Dimple Yadav, Navin Gupta, Mukesh Mandal आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।
previous post