मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 29 सितंबर: फीस एंड फंड्स रेगुलेटरी कमेटी (FFRC) के चेयरमैन कम मंडल कमिश्नर कार्यालय फरीदाबाद से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना ना मिलने का ठीकरा जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद पर फूटा है। कमेटी के चेयरमैन कम मंडल कमिश्नर संजय जून की शिकायत पर अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा डॉ. महावीर सिंह ने चेयरमैन FFRC के आदेश को ना मानने पर जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी को चार्जशीट कर दिया है।
हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा का कहना है कि इससे RTI आवेदकों का कोई भला नहीं होने वाला है। उनको पहले ही एक साल से FFRC कार्यालय से सूचना नहीं मिल रही हैं। मंडल कमिश्नर को शीघ्र ही ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि लंबित आरटीआई का जवाब आवेदकों को जल्द मिले।
दरअसल मंडल कमिश्नर ने जिला शिक्षा अधिकारी को FFRC शाखा का राज्य जन सूचना अधिकारी (SPIO) बनाया हुआ है जबकि वह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की प्रथम अपील अधिकारी भी हैं। दोनों दायित्व होने के कारण वे FFRC कार्यालय में लगाये गए RTI आवेदनों पर उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं इससे FFRC कार्यालय में कई दर्जन RTI लंबित पड़ी हैं। आवेदक सूचना न मिलने पर प्रथम अपील दायर करता है लेकिन एफएफआरसी कार्यालय में प्रथम अपील अधिकारी की भी नियुक्ति नहीं है। मजबूर होकर आवेदक राज्य सूचना आयोग (SIC) चंडीगढ़ में द्वितीय अपील दायर करता है। इस प्रोसेस में एक दो साल का समय लग जाता है।
कैलाश शर्मा ने बताया कि उन्होंने 5 मार्च, 2021 को चेयरमैन FFRC संजय जून को पत्र लिखकर SPIO व प्रथम अपील अधिकारी से RTI में मांगी सूचना दिलाने को कहा था। उचित कार्रवाई न होने पर मुख्य सूचना आयुक्त हरियाणा यशपाल सिंघल से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले FFRC से सूचना न मिलने पर मंच की शिकायत पर राज्य सूचना आयोग ने एक RTI पर FFRC को चेतावनी देकर शीघ्र ही आवेदक को जानकारी देने तथा दूसरी आरटीआई पर तीन हजार रूपये का जुर्माना लगाकर इस राशि को आवेदक कैलाश शर्मा को देने और शीघ्र ही मांगी गई जानकारी देने के आदेश दिए थे, लेकिन आयोग के आदेशों का पालन अभी तक नहीं किया गया है।
कैलाश शर्मा ने इसकी भी शिकायत मुख्य सूचना आयुक्त हरियाणा यशपाल सिंघल से की है।
previous post