Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

राहगीरी के चलते MCF ने हटाया अतिक्रमण, जानिए कैसे मनेगा राहगीरी दिवस?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 30 सितंबर:
नगर निगम द्वारा गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को नगर निगम सभागार चौक से ईएसआई चौक तक की रोड़ पर मनाये जा रहे राहगीरी दिवस को देखते हुए उपरोक्त सड़क पर सुधार करने के कार्य नगर निगम द्वारा आरम्भ किये हुए है। इसी के अन्तर्गत उपरोक्त रोड़ के दोनों तरफ से लगते हुए अस्थाई कब्जों को निगम प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है।
इसके बाद एक नंबर मार्किट में जिन लोगों ने सरकारी जमीनों पर दुकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा था उनको हटाया गया। एनआईटी एक नंबर मार्केट में दुकानदारों ने कब्जे कर रखे हैं, दुकानों के टीन शेड आगे बढ़ा लिए। इसके अलावा सड़क पर रेहड़ी वालों का कब्जा रहता है। इन मार्केटों में अतिक्रमण इस कदर है कि यदि कोई आगजनी की घटना हो जाए तो एंबुलेंस और फॉयर बिग्रेड को पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ेगी, जिसके चलते आज निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते ने अतिक्रमण हटाया।
निगमायुक्त यशपाल ने बताया कि 2 अक्टूबर को (नगर निगम सभागार चौक से ईएसआई चौक तक) राहगीरी दिवस सुबह 6 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। राहगीरी दिवस का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना, साइकिल चलाने और पैदल चलने को प्रोत्साहित करके सभी के लिए सड़कों का लाभ उठाना है। पूरे कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम फरीदाबाद (एमसीएफ) के सहयोग से किया जाएगा
राहगीरी के तहत नगर निगम आयुक्त ने सड़क सुधार कार्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला। क्षेत्र के आसपास, एमसीएफ पूरे एरिया की सफाई, वृक्षारोपण, अतिक्रमण हटाने, स्ट्रीट मार्किंग और साइनेज आदि का ध्यान रखने जा रहा है। राहगिरी फाउंडेशन लोगों को टिकाऊ गतिशीलता के मूल्य को समझने में मदद करने की दिशा में काम करता है। सड़कों को साफ करने और स्वस्थ वातावरण का आनंद लेने के लिए आइए हम एक साथ मिलकर महात्मा गांधी जी के पदचिन्हों पर चलें।


Related posts

शिरडी साईं बाबा मंदिर के प्रांगण में कम्बल वितरण किए गये

Metro Plus

Chief Minister Mr. Manohar Lal with Punjab Deputy Chief Minister Mr. Sukhbir Singh Badal

Metro Plus

डी.सी. मॉडल स्कूल में सोमवार, 25 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन

Metro Plus