Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FPSC द्वारा हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में बंसी विद्या निकेतन ने बाजी मारी।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 22 अक्टूबर:
फ़रीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (FPSC) द्वारा हॉमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर 21A के विशाल ट्रिनटी हॉल में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें CBSE से मान्यता प्राप्त शहर के 33 प्राइवेट स्कूलों के वाकपटु बच्चों/वक्ताओं के बीच गंभीर वाद-विवाद हुआ l प्रतियोगिता का विषय भी अति गंभीर था “75 वर्षीय लोकतंत्रात्मक शासन में क्या हम पूर्णतया आजाद हैं.. ?
लोकतंत्रात्मक व्यवस्था की सफलता पर जहाँ एक ओर अनेक बालवक्ता महारथियों ने कई बार प्रश्नचिन्ह लगाए तो दूसरी ओर भारतीय लोकतंत्र के समर्थक बालवक्ताओं ने भी ओजस्वी शैली से अपने पक्ष में सोचने के लिए श्रोताओं को विवश किया l
कोरोना महामारी की त्रासदी से उतरने के लिए और बच्चों में पुनः चैतन्यता और जागरूकता का उल्लास भरने के लिए फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम वाद- विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सम्मानित श्रेष्ठ विद्वत जन सदस्य थे – श्रीमती सुनीता ढींगरा, श्रीमान आर्य जी तथा बसन्त कुमार अवस्थी, जिन्होंने बच्चों के महती प्रयासों की भूरि -भूरि प्रशंसा की और वक्तृत्व कला के गुर भी सिखाये।
कार्यक्रम का आरम्भ शहर के गणमान्य श्रेष्ठ विद्वतजनों/शिक्षाविदों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ
इसमें FPSC की गवर्निंग बॉडी के लगभग सभी सम्मानित सदस्य अध्यक्ष नरेंद्र परमार, उपाध्यक्ष टीएस दलाल, कोषाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, कार्यकारणी सदस्य वाई.के. माहेश्वरी, नारायण डागर, प्रकाश बाल भारती स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता चौधरी, हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रबंध निदेशक तथा संस्था के महासचिव राजदीप सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने अपना विशिष्ट योगदान दिया और सभी को पुष्प मंजूषा तथा शोभित पादपों ( विशिष्ट प्रजाति के पौधे ) की भेंट देकर उनका स्वागत किया l कार्यक्रम के दौरान कोरोना बचाव नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशांत अटकान संयुक्त आयुक्त, फरीदाबाद नगर निगम सपत्नीक सम्मलित हुए और सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने आयोजक संस्था FPSC तथा स्कूल को इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे कि बच्चों में ज्ञानवर्धक वाद-विवाद के माध्यम से वाक पटुता और जागरूकता का द्रुत विकास हो और इसके लिए उनकी तरफ से हरसम्भव सहायता का आश्वासन भी दिया गया।
इस अवसर पर श्रीमति अटकान ने बालिका प्रतिभागियों को आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से बधाई दी।
विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे:

1.प्रथम स्थान – बंसी विद्या निकेतन (प्रतिभागी जिया एवं दिव्या मंडल)

  1. द्वितीय स्थान- देहली स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल (प्रतिभागी सुश्री शिवांगी एवं धृति)
  2. तृतीय स्थान – रावल इंटरनेशनल स्कूल ( प्रतिभागी सुश्री लक्षिता एवं राखी )
  3. विशिष्ट वक्ता प्रथम – जिया (बंसी विद्या निकेतन स्कूल)
  4. विशिष्ट वक्ता द्वितीय – दिव्या (बंसी विद्या निकेतन स्कूल)
    कार्यक्रम में सभी अतिथियों को संस्था द्वारा स्मृति फलक तथा स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए।
    कार्यक्रम के अंत में FPSC के अध्यक्ष नरेंद्र परमार एवं महासचिव राजदीप सिंह (प्रबंध निदेशक, हॉमर्टन ग्रामर स्कूल) ने सभी आगुन्तक अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद दिया और सभी के बहुमूल्य सहयोग की प्रशंसा की। वहीं भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक विकास कार्यक्रम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।

Related posts

NIT 1C/113-114: अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ FIR करने के लिए MCF ने SHO को पत्र लिखा, MOR करेगा बेदखली के आदेश जारी?

Metro Plus

मानव रचना स्टूडेंट्स के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में बटौरी सराहना

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूशंस में नए छात्रों के स्वागत में फ्रैशर्स फिएस्टा-2015 का आयोजन

Metro Plus