Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट।
Faridabad News, 27 अक्टूबर: निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देशानुसार नगर निगम अधिकारियों ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के मद्देनजर अनेक वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया हुआ है। नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार डिवीजन-1 वार्ड-6 के अटल चौक में बंद सीवरेज की सफाई करके उसे खोला गया। वार्ड-7 में संजोग गार्डन तथा राजीव कॉलोनी, समयपुर रोड़ पर बने नाले की सफाई की गई। वार्ड-8 के सब्जी मंडी के पास बना नाला, 60 फुट रोड़, कपड़ा कॉलोनी, दुर्गा मंदिर, गली नंबर-1, वार्ड-9 में भड़ाना चौक, सुभाष चौक, नंगला इंक्लेव पार्ट-2 में पडऩे वाले नालों की जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली की सहायता से निगम अधिकारियों ने साफ करवाया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सैक्टर-55 में मकान नंबर-800 और 100 वाली लाईनों में पानी की लीकेज को दुरूस्त किया गया।
इसके अतिरिक्त निगम अधिकारियों ने वार्ड नंबर-11 में 14 सीवर शिकायतों को सुलझाते हुए सम्बंधित सीवर लाईन को साफ किया तथा 10 सीवरेज मैन होल की सफाई की भी गई। ईएसआई से लाल जी मंदिर तक 100 मीटर नाले की सफाई का काम भी दुरूस्त किया गया तथा व्यापार मंडल से ईएसआई चौक तक 50 मीटर के अंदर बने सीवर लाईन तथा 36-38 वार्ड में सीवरेज लाईन की ब्लॉकेज को बकेट मशीन द्वारा सफाई करवाई गई।
निगमायुक्त यशपाल यादव के आदेश पर सभी सीवर लाईन तथा नालों की सफाई का कार्य 30 अक्टूबर तक पूरा होना है।