Metro Plus News
फरीदाबाद

जल्दी पैसे कमाने के लालच में सट्टा खिलाता था, धरा गया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 8 नवंबर:
पुलिस थाना सेक्टर-7 की टीम ने सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को मौके से काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बबलू है जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस टीम अपने थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सीही गांव में सड़क किनारे सरेआम सट्टा खिलाकर लोगों को बेवकूफ बना रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम में शामिल सिपाही सुमित इंचार्ज द्वारा साइन किया गया 20 रूपये का नोट लेकर सादी वर्दी में बताए गए स्थान पर पहुंचा जहां आरोपी सट्टा खिला रहा था। पुलिसकर्मी ने वह 20 रूपये का नोट आरोपी को देते हुए सट्टा खेलने का नाटक किया। जैसे ही आरोपी ने सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी से 20 का नोट लिया तो सिपाही ने अपनी टीम को इशारा कर दिया जो पास में ही मौजूद थे। पुलिस टीम ने आरोपी से सट्टा खिलाने के बारे में पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा जिस पर पुलिस टीम ने साइन किया हुआ 20 का नोट आरोपी से बरामद करके उसे मौके से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से सटा पर्ची व 1120 रूपये नगद रुपए भी बरामद किए गए। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जल्दी पैसे कमाने के लालच में आ गया था और इसके लिए उसने सट्टा खिलाकर लोगों को ठगने का तरीका अपना लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।


Related posts

Delhi Scholars International की अंशिका ने जीता कांस्य पदक

Metro Plus

जिम और स्पा 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ ऑपरेट होंगे: जितेन्द्र यादव

Metro Plus

मानव रचना ASSOCHAM अवॉर्ड से सम्मानित

Metro Plus