Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

डा०एमपी ने प्रशिक्षार्थियों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए आगाह किया

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 3 सितबंर: सेन्ट जॉन एम्बूलेंस एसोसिशन के द्वारा आयोजित प्राथमिक सहायता प्राप्त कर रहे छात्रों को आईएसबीटीआई व रैड क्रॉस के आजीवन सदस्य डा० एमपी सिंह ने रेड क्रॉस भवन में ले रहे प्रशिक्षार्थियों को अधिक से अधिक रक्त दान करने के लिए आगाह किया और डा० सिंह अपने उद्बोधन में बताया कि नियमित रूप से हर तीन माह के बाद रक्तदान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ रहता है और उसके स्वास्थ्य जांच पड़ताल भी नियमित होती रहती है।
हर व्यक्ति मे 750 मिलीलीटर खून रिजर्व में रहता है जोकि तीन महीने के बाद किसी के काम नही आता हैं क्योकि तीन महीने मे उसके शैल्स टूट जाते है इसलिए परमार्थ के लिए रक्तदान करना अति आवश्यक है। इस मौके पर रेड क्रॉस के सहसचिव बीबी कथूरिया ने बताया कि 18 साल के बाद कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से अधिक हो रक्तदान कर सकता है। आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया ने रक्त को बढ़ाने के लिए खाने पीने की खास हिदायतें दी। रेड क्रॅास सचिव डीआर शर्मा ने रक्तदान को महादान बताते हुए अंगदान करने के लिए भी प्रेरित किया।


Related posts

पत्रकार प्रीतपाल सिंह माटा की माता की अंतिम अरदास 25 मई को

Metro Plus

अभिनेता यशपाल शर्मा ने किया महेन्द्र शर्मा मधुकर के चतुर्थ काव्य संग्रह का लोकार्पण

Metro Plus

DC यशपाल ने कहा, सड़क सुरक्षा से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।

Metro Plus