Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जानिए, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से कैसे-कैसे लिया जा सकता है सरकारी योजनाओं का लाभ!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 20 नवम्बर
: परिवार पहचान पत्र पीपीपी के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। सभी को परिवार पहचान पत्र बनवाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। यह कहना है जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव का।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जा रहा है। जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ हरियाणा के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है या नहीं। यह परिवार पहचान पत्र संयुक्त तथा अलग परिवारों के लिए तैयार किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार आमजन की सुविधाओं के लिए कई प्रकार की योजनाओं व नीतियों पर निरंतर कार्य कर रही है। सरकार की प्राथमिकता सदैव आमजन को विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाना है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र नामक दस्तावेज बनाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है ताकि आमजन को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।


जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा पैंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभपात्रों के लिए परिवार पहचान पत्र आवश्यक कर दिया गया है और वे पेंशन के लिए तभी आवेदन कर सकते है जब उनका परिवार पहचान पत्र बना होगा। इसलिए सभी लाभपात्र पेंशन का आवेदन करने से पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाएं। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सरकार द्वारा एक समर्पित पोर्टल हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए संचालित किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से व्यक्ति घर बैठे अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है। जिनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवाध्निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता, दिव्यांग पेंशन, लाडली सुरक्षा भत्ता, बोना भत्ता, मंदबुद्धि बच्चों को वित्तीय सहायता इत्यादि शामिल है। जो लाभपात्र उपरोक्त पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे है, वह सभी लाभपात्र अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाकर निरंतर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।


Related posts

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सीखे भर्ती प्रक्रिया के जरूरी टिप्स

Metro Plus

SSB हॉस्पिटल ने सुभाष चंद्र बोस जयंती पर किया लोगों को Sports इंजरी के प्रति जागरूक।

Metro Plus

फरीदाबाद की रंजीता शर्मा आईएएस बनी आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने दी बधाई

Metro Plus