मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 दिसंबर: विश्व दिव्यांग दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के उद्वेश्य से इंडियन आयल कॉरपोरेशन द्वारा आज पारदर्शित एलपीजी सिलेंडर के संस्थागत उपयोग की शुरूआत की गई। हरियाणा इंडेन एलपीजी डिवीजनल इंचार्ज राघवेन्द्र सिंह द्वारा अन्य अधिकारियों एवं एलपीजी गैस के डिस्ट्रिब्यूटर्स की उपस्थिति में इसकी शुरूआत की गई। खास बात यह थी कि यह कार्र्यक्रम विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधित समाज के कल्याणार्थ बनी नेशनल एसोसिएशन फॉर दा ब्लाईंड्स यानि एनएबी फरीदाबाद के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद जिले के रवि मंगला आदि गैस वितरक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आईओएस के राघवेंद्र सिंह ने कहा कि यह पारदर्शी सिलेंडर कोम्पोजिट पोलिमर से बनाकर इसे फाईबर ग्लास से ढका है जिससे इस पर जंग आदि नहीं लगता है एवं गैस साफ दिखाई देती है। गैस उपयोगकर्ता आसानी से इसमें गैस की उपलब्धता देख सकता है, जो लोहे से बने गैस सिलेंडर में कठिन था। उन्होंने बताया कि इसे बनाने में ऐसा माल उपयोग किया गया है, जो आसानी से खराब न हो सके व इसके उपयोग करने में किसी प्रकार का खतरा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि इस तरह के पारदर्शी गैस सिलेंडर का संस्थागत उपयोग की शुरूआत एनएबी फरीदाबाद के प्रांगण में करने का अवसर उन्हें मिला।
इस कार्य में प्रदीप गैस एजेंसी के संचालनकर्ता आशुतोष गर्ग ने पूर्ण सहयोग देते हुए कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें उनकी गैस वितरकों की टीम के साथ दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा रामायण पाठवाचन में धर्म लाभ लेने का अवसर मिला।
राघवेंद्र सिंह ने सभी दृष्टिबाधित बच्चों एवं अध्यापकों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने नेब के अध्यक्ष सी.ए. अजीत सिंह पटवा एवं महासचिव हेमसिंह यादव का दृष्टिबाधित समाज के कल्याणार्थ अनथक प्रयास करने को सार्थक बनाने के लिए भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने नेब के सभी पदाधिकारियों का यह धर्ममय व कृतमय कार्य में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करने हेतु आभार जताया।
इससे पूर्व आईओसी के पदाधिकारियों, रसोई गैस वितरकों को नेब में पहुंचने पर नेब के अध्यक्ष पटवा ने भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए फूलों की माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। अंत में सभी आगन्तुकों को रामायण पाठ एवं पारदर्शी गैस के प्रारंभिकरण आयोजन में सम्मिलित होकर दृष्टिबाधित बच्चों का सम्मान व होसलाअफजाई करने के लिए नेब के अध्यक्ष पटवा ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर शाखा में रामायण पाठ का वाचन गायन भी शुरू किया गया जो कल 4 दिसम्बर को दोपहर 12:45 तक चलेगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह आयोजन रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पहले दिन क्लब के सेक्रेटरी विरेन्द्र मेहता एवं सीमा मेहता ने मेजबानी की जबकि समापन, हवन व भोग की मेजबानी प्रेम प्रकाश पसरीचा एवं कांता रानी करेंगें। इस आयोजन में रोटरी के एसिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉ० सुमित वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाईंड के सचिव हेमसिंह यादव ने नेब की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाईंड हरियाणा की फरीदाबाद शाखा पिछले 41 वर्षों से दृष्टिबाधित लोगों की विभिन्न प्रकार की सेवा कर रही है। इसमें बच्चों के शिक्षण व प्रशिक्षण, खेलकूद जैसे क्रिकेट, रोजगार उपलब्ध करवाना, शादी-ब्याह करवाना मुख्य कार्य है। इसके साथ असहाय दृष्टिबाधित लोगों को रोशनी आदि प्रदान करती रहती है। ये लोग धर्म से जुड़े रहें, इसी भावना से शाखा में प्रतिवर्ष 24 घंटे का अखण्ड रामायण पाठ करवाया जाता है।
आज के इन आयोजनों में नेब के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा कुष्ट महासंघ के प्रधान निवास त्यागी, रोटरी क्लब एनआईटी नेक्स्ट के अध्यक्ष नवीन पसरीचा, सचिव अमित आर्य, जिला टेक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय डिंडे, महावीर इंटरनेशनल सोशियल फाउण्डेशन के सचिव रोबिन त्यागी, अध्यक्ष शिखा अरोड़ा, थैलासीमिया फा़ऊंडेशन के संचालक उमेश अरोड़ा, चयन पसरीचा, गीत नागपाल, प्रशांत पाराशर, कुलदीप सिंह साहनी, रचना पसरीचा, प्रमोद मित्तल, प्रेम प्रकाश पसरीचा, वीरेंद्र मेहता, सीमा मेहता, सुनील खडुजा, दयाराम चौधरी, जजपा के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़, श्याम सिंह, जनहित ररच श्याम लाल, सुषमा गुप्ता आदि उपस्थित थे।