Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गीता जयंती महोत्सव को लेकर जागरूकता के लिए निकाली जाएगी साईकल रैली: जितेंद्र यादव


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 7 दिसंबर:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा/निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे बुधवार, 8 दिसम्बर को प्रातः 6:30 बजे खेल परिसर में साइकिल के साथ एकत्रित हो। बुधवार को प्रातः साइकिल रैली के माध्यम से गीता जयंती महोत्सव के लिए जागरूकता रैली शहर के विभिन्न स्थानों पर निकाली जाएगी। बाकायदा इसके लिए उपायुक्त कार्यालय से विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश भी लिखित में जारी किए गए हैं। इस रैली में मोर्निंग हेल्थ क्लब फ़रीदाबाद की अग्रणीय भूमिका रहेगी।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने मैट्रो प्लस को बताया कि जिले मे 12 से 14 दिसम्बर के लिए गीता जयंती महोत्सव में सभी से जनसहयोग की अपील भी की जा रही है। जिलेभर में गीता जयंती महोत्सव जन-सहभागिता के सिद्धांत पर आयोजित हो रहा है। गीता जयंती महोत्सव पर जिले में प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता श्लोक उच्चारण, गीता हवन एवं पाठ का आयोजन भी होगा। इसके लिए लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्युटियां जवाबदेही के साथ सुनिश्चित की गई हैं।


Related posts

एनआईटी-5 स्थित दुर्गा मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus

वेस्ट मेटिरियल को रिसाईकिल कर बनाई मोदी, मनोहर लाल व योगी आदित्यनाथ की तस्वीर

Metro Plus

MCF: सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए: यशपाल यादव

Metro Plus