Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गीता जयंती महोत्सव को लेकर जागरूकता के लिए निकाली जाएगी साईकल रैली: जितेंद्र यादव


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 7 दिसंबर:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा/निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे बुधवार, 8 दिसम्बर को प्रातः 6:30 बजे खेल परिसर में साइकिल के साथ एकत्रित हो। बुधवार को प्रातः साइकिल रैली के माध्यम से गीता जयंती महोत्सव के लिए जागरूकता रैली शहर के विभिन्न स्थानों पर निकाली जाएगी। बाकायदा इसके लिए उपायुक्त कार्यालय से विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश भी लिखित में जारी किए गए हैं। इस रैली में मोर्निंग हेल्थ क्लब फ़रीदाबाद की अग्रणीय भूमिका रहेगी।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने मैट्रो प्लस को बताया कि जिले मे 12 से 14 दिसम्बर के लिए गीता जयंती महोत्सव में सभी से जनसहयोग की अपील भी की जा रही है। जिलेभर में गीता जयंती महोत्सव जन-सहभागिता के सिद्धांत पर आयोजित हो रहा है। गीता जयंती महोत्सव पर जिले में प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता श्लोक उच्चारण, गीता हवन एवं पाठ का आयोजन भी होगा। इसके लिए लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्युटियां जवाबदेही के साथ सुनिश्चित की गई हैं।


Related posts

फौगाट स्कूल के खिलाडिय़ों ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो में झटके 3 कॉस्य पदक

Metro Plus

दिल्ली स्कोलर्स स्कूल में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया मदर्स-डे

Metro Plus

अंकुर गुप्ता हरियाणा Higher Education Deptt. के प्रिंसीपल सेक्रेटरी बने।

Metro Plus