Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 30 दिसम्बर: निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देशानुसार नगर निगम फरीदाबाद द्वारा चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान के तहत 30-31 दिसंबर को कचरा मुक्त दिवस मनाते हुए प्रत्येक वार्ड में सफाई कराई जाएगी। प्रत्येक वार्ड के सभी नोडल ऑफिसर सफाई निरीक्षकों, सफाई कर्मचारियोंं की डयूटी लगाई गई है। जिसमें वह अपने-अपने वार्ड में जाकर देखेंगे कि कौन-कौन से खत्ते से कूड़ा नहीं उठा है और उस खत्ते से इको ग्रीन की गाडिय़ों द्वारा कूड़े उठवायेंगे।
निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देशानुसार सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने वार्ड की प्रत्येक दुकान पर जाकर दुकानदारों से अपील भी करेंगे कि वह अपनी-अपनी दुकानों के सामने दो डस्टबीन रखें जिसमें सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखे और कचरे को इकोग्रीन की गाड़ी में ही डाले ऐसा करके नगर निगम फरीदाबाद द्वारा चलाए गए अभियान को सफल बनाएं। नोडल अधिकारी हर वार्ड में लोगों और दुकानदारों से यह भी अपील करेगें कि 30-31 दिसम्बर कचरा मुक्त दिवस मनाते हुए न तो अपनी दुकानों के आगे कूड़ा फेंके और न ही जलाएं और न ही अतिक्रमण करें नहीं तो आपका चालान काटा जाएगा।
निगमायुक्त यशपाल यादव ने 30-31 दिसंबर को कचरा मुक्त दिवस मनाने को लेकर मास्टर प्रशिक्षकों, गैर-सरकारी संगठनों, वार्ड समिति, उद्योग, बिल्डरों, आरडब्ल्यूए एमडब्ल्यूए, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों, वकीलों, सीए, धार्मिक राजनीतिक, सामाजिक संस्थानों, एनएसएस, एनसीसी, वाईआरसी, एनवाईसी आदि को सभी वार्डों में सफाई का काम सौंपा है तथा उनसे अपील भी की है कि वो 31 दिसम्बर को कचरा मुक्त दिवस पर अपना 2 घंटे श्रमदान अवश्य करें।