Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सर्दी में गरीब लोगों को गर्म कपड़े देना बहुत ही पुण्य का काम: मूलचंद शर्मा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 14 जनवरी:
हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि सर्दी में गरीब लोगों को गर्म कपड़े देना बहुत ही पुण्य का काम है।
परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा गांव मुजेसर की ऑटोपिन कॉलोनी में भाजपा नेता सुभाष लांबा द्वारा मकर सक्रांति के पावन पर्व पर गरीब लोगों के कंबल वितरण कार्यक्रम के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और गरीब लोगों को कंबल वितरित किए।
इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सुभाष लांबा को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही नेक और पुण्य का कार्य है। कड़ाके की सर्दी में गरीब लोगों गर्म कपड़े देना बहुत ही पुण्य का काम है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कड़ाके की सर्दी है। इसलिए वे अपना और अपने परिवार का बचाव करें और इस वक्त चल रही कोरोना जैसी बीमारी से भी बचकर रहें।

इस अवसर पर भाजपा के मुजेसर मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, प्रमोद गिल, दीपांशु अरोड़ा, हरे राम, राजेश लाम्बा सहित कई गणमान्य गांव वासी और कॉलोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने धूम-धाम से मनाया क्रिसमस पर्व

Metro Plus

5 Star होटल रेडिसन ब्लू में पुलिस रेड, BJP नेता व कई महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार!

Metro Plus

सेंट लुक कॉन्वेंट स्कूल ने धूूमधाम से आयोजित किया अपना वार्षिकोत्सव उड़ान

Metro Plus