मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 14 जनवरी: स्वच्छता के साथ-साथ अतिक्रमण और अवैध हटाने के लिए नगर निगम ने कमर कसते हुए सख्त रवैया अपनाया हुआ है। इसी कड़ी में छोटे अतिक्रमणकारियों को समझाने के लिए पिछले दिनों कुछ बड़े दुकानदारों जिन्होंने अपना सामान दुकान से बाहर लगाया हुआ था, के मोटे-मोटे चालान काट कर उनसे लाखों रूपयों की रिकवरी भी की थी। इनमें नेहरू ग्राऊंड, NIT में स्थित दो बीकानेर भंडार भी शामिल थे। इन चालानों को काटने का मकसद था कि छोटे दुकानदारों को लगे कि जब उपरोक्त के चालान कट सकते हैं तो उनकी तो औकात क्या है?
लेकिन शायद इस घटनाक्रम से उसी रोड़ पर स्थित ट्रिपल नाईन 999 नामक होटल वालों ने सबक नहीं लिया है। मैट्रो प्लस के एक पाठक ने हमें उपरोक्त होटल की कल शाम को ली गई फोटो को भेजते हुए कहा है कि आखिर क्या कारण है कि बीकानेर के तो चालान काटकर उनसे लाखों की वसूली कर ली गई लेकिन उपरोक्त होटल ट्रिपल नाईन के खिलाफ नगर निगम ने अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जिसने वर्षों से होटल के बाहर कई फीट आगे तक अतिक्रमण कर रखा है।
नगर निगम की पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा जा रहा कि उक्त होटल पर आखिर नगर निगम के अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं करते जबकि शाम के वक्त तो वहां होटल के बाहर खड़ी गाडिय़ों में शराबियों का जमावड़ा रहता है जो वहीं होटल से सामान खरीदते हैं और खड़ी गाड़ी में ही शराब पीते रहते हैं। पुलिस भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करती जबकि अक्सर वहां से पुलिस की गाडिय़ा निकलती देखी जाती हैं। ये सारी बातें नगर निगम और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती हैं।
ऐसा भी नहीं हैं कि सिर्फ होटल ट्रिपल नाईन वाला ही अतिक्रमण किए हुए है, बल्कि शहर में कई होटल ऐसे हैं जिन्होंने वर्षों से कई-कई फीट तक रोड़ पर चाट-पापड़ी आदि के काऊंटर लगाकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है।
अब देखना यह है कि नगर निगम औ पुलिस विभाग इस मामले में क्या कार्यवाही अमल में लाता है।