Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 जनवरी: तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने तिलपत में आयोजित रोजगार मेले का रिबन काटकर उद्वघाटन किया। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि एक व्यक्ति के जीवन में रोजगार का बड़ा महत्व है। व्यक्ति रोजगार के माध्यम से स्वयं एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता है और देश की तरक्की में भी सहयोग करता है।
तिलपत गांव की राधे वाटिका में आयोजित रोजगार मेला का उद्वघाटन करने पहुंचे विधायक राजेश नागर का लोगों ने फूल-मालाओं एवं पगड़ी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर श्री नागर ने बताया कि हमारी सरकार स्वरोजगार की दिशा में बड़े प्रयास कर रही है। इसलिए देश और प्रदेश में स्किल ट्रेनिंग के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी लोन दिए जा रहे हैं। अनुभव बता रहा है कि यह काम कोरोना काल में भी पहले की भांति चलता रहा है। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में स्वरोजगार देने के काम में देश में नंबर एक स्थान पर है।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि सरकार के प्रयासों के साथ वह अपनी ओर से भी प्रयास कर युवा साथियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए अपने विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेलों का आयोजन शुरू किया है। आज सैकड़ों लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। वहीं इससे पहले भी कई मेलों का आयोजन किया जा चुका है जिनके जरिए हजारों युवाओं को रोजगार की राह मिली है। रोजगार मेले में 14 कंपनियों ने करीब 500 लोगों को नौकरियां दीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, प्रहलाद शर्मा, पूर्व सरपंच पुष्कर राज, विकास शर्मा, संजय पाराशर, गगन, कालू, सुशील शर्मा, राधाचरण शर्मा, हरिओम, धनन्जय सिंह, प्रदीप त्रिपाठी आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।