Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अपनी वैक्सीन की डोज लेकर कोरोना को हराए जनता: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 जनवरी:
तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने सैक्टर 88 स्थित सावना सोसाइटी में एक स्वास्थ्य जांच एवं नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप का उद्वघाटन किया। इसका आयोजन सावना वेलफेयर सोसाइटी, लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। इसलिए सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारी सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों की पहुंच में इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता है जिससे स्वास्थ्य जांच सरल हो जाती है। श्री नागर ने कहा कि आप लोग अपनी अपनी वैक्सीन की डोज भी अवश्य ही लगवाएं जिससे कोरोना की महामारी को हराया जा सके।
इस अवसर पर विधायक नागर ने कहा कि अब 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। जिसके लिए हमें अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को बूस्टर डोज भी लगवानी चाहिए। यदि हम सभी मिलकर सरकार को सहयोग करेंगे तो कोरोना को जरूर हरा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र एवं राज्य सरकारों की कोशिशें रंग ला रही हैं और अब तक देश में करीब 157 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं जोकि दुनिया के लिए एक कीर्तिमान है लेकिन भाजपा की सरकारों के लिए यह जनता की जिंदगी बचाने की एक कोशिश है।

इस मौके पर लायंस क्लब से राहुल सिंघल, अनिल अरोड़ा , नके गुप्ता, महेश गुप्ता, रवि मनचंदा रीजनल चेयरपर्सन, शिव अग्रवाल सचिव, सीएल जैन, राकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, अर्चना काव्या अरोड़ा, सौरभ गर्ग, कुलभूषण शर्मा व वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान जितेंद्र भल्ला, सचिव आकाशदीप पटेल, सचिन गुप्ता, विम्मी सिन्हा, अरविंद तिवारी, मनीष जलाली, आरती नांगिया, वनीत नागपाल, ललित मनूजा, नितिन गर्ग, भुवन रल्हन, सुनील अरोड़ा, भावना आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।


Related posts

केंद्रीय मंत्री ने सैक्टर-31 के टाउन पार्क के नजदीक करीब 10 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले स्विमिंग पुल का किया शिलान्यास

Metro Plus

डिवाइन क्रिकेट अकादमी को बॉयज क्रिकेट क्लब ने दी शिकस्त

Metro Plus

रिकॉर्ड मतों से विजयी हुई प्रवीण बत्रा जोशी सोमवार को करेंगी मेयर का पदभार ग्रहण।

Metro Plus