Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा रोडवेज में अब कौन सा इंधन का प्रयोग किया जाएगा? देखे!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 22 जनवरी:
इंडियन ऑयल द्वारा इंडियन ऑयल एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल और ग्रीन कॉम्बो लुब्रिकेंट का भारत का पहला ट्रायल हरियाणा के बल्लबगढ़ बस अड्डा से शुभारंभ किया गया। इस ग्रीन डीजल से वाहनों से होने वाले प्रदूषण से राहत मिलेगी वही माइलेज भी 5 प्रतिशत बढ़ जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जबकि इंडियन ऑयल के आरडी सेंटर के निदेशक डॉ० एसएसवी रामा कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने इंडिया ऑयल और हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल ने राष्ट्र हित में यह एक बेहतरीन कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इस एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल ओर ग्रीन कॉम्बो लुब्रिकेंट से प्रदूषण में कमी आएगी माइलेज भी बढ़ेगी। खास बात यह कि इस ऑयल की खोज भी फरीदाबाद में इंडियन ऑयल सेंटर ने की है परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि आज ये ट्रायल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सपने को पूरा करेगा।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने एक्स्ट्रा ग्रीन ऑयल से चलाए जानी वाली बसों को झंडी दिखाने के बाद कहा कि आज इंडियन ऑयल की दूरगामी विजन एलगन और मेहनत रंग ला रही है। यहां के विज्ञानिकों द्वारा लगातार देश हित में कार्य किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने 2070 तक कार्बन न्युटन यानी नेट जीरो कार्बन इकनॉमी का लक्ष्य रखा है।

इस मौके पर रामाकुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल के इस ग्रीन कॉम्बो के विभिन्न परीक्षणों में अब तक 5 ओर 7 प्रतिशत और इसे अधिक फ्यूल इकोनॉमी का लाभ हुआ है। इस 40 हजार किलोमीटर के ट्रायल के बाद इसे पूरे हरियाणा रोडवेज में लागू करेगें। जिससे हरियाणा रोडवेज को सालाना लगभग 40 करोड़ रूपये का फायदा होगा। उन्होंने बताया कि लगभग 1000 टन कार्बनडाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में लाभ मिलेगा।
इस मौके पर इंडियन ऑयल के अधिकारी डॉ० दीपक सक्सेना, गंगाशंकर मिश्र, मुकुल महेश्वरी, डॉ० पंकज भटनागर मुख्य महाप्रबंधक, अजय कुमार, परवीन कुमार, बृजकिशोर सोनी, अनुपम हरि, सुमित कसाना, सतीश कुमार के अलावा हरियाणा रोडवेज के वर्कशाप मैनेजर जितेंद्र कुमार, ट्रैफिक मैनेजर विनीत बजाज सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।


Related posts

अब आशुतोष गर्ग होंगे फरीदाबाद LPG डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान!

Metro Plus

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में इस बार का आकर्षण भारतवर्ष की पांचों ऋतुओं पर आधारित थीम होगी: सुमिता मिश्रा

Metro Plus

Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal welcoming Yogrishi Swami Ramdev on the first day

Metro Plus